24.2 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमस्पोर्ट्सIND Vs SL: टी20 सीरीज के दूसरा मुकाबले में श्रीलंका ने भारत...

IND Vs SL: टी20 सीरीज के दूसरा मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हराया।

श्रीलंका ने भारत के सामने 207 रन का लक्ष्य रखा था।

Google News Follow

Related

भारत और श्रीलंका के बीच पुणे में टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हरा दिया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह भारत की पहली हार है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 207 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में टीम इंडिया आठ विकेट खोकर सिर्फ 190 रन ही बना पाई। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 7 जनवरी, शनिवार को खेला जाएगा। 

इस मैच में श्रीलंका के लिए कप्तान दसून शनाका और कुशल मेंडिस ने कमाल की बल्लेबाजी की। कुशल मेंडिस 31 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक श्रीलंका का स्कोर 80 रन हो चुका था। श्रीलंका के खिलाड़ी चरिथ असालंका ने 19 गेंद में 37 रन की शानदार पारी खेली। अंत में श्रीलंकाई कप्तान दसून शनाका ने 22 गेंद में 56 रन की पारी खेली और श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 206 रन तक पहुंचाया। 

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय टीम की शुरुवात काफी खराब रही। पारी के दूसरे ओवर में ही भारत को दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। कसून रजिता ने ईशान किशन को दो और शुभमन गिल को पांच रन के स्कोर पर आउट किया। वहीं अक्षर और सूर्या ने मिलकर भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। इन दोनों ने बेहतरीन साझेदारी कर मैच में भारत की वापसी कराई, लेकिन अंत में सूर्यकुमार और अक्षर दोनों आउट हो गए। सूर्यकमार यादव ने 36 गेंदों पर 51 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के साथ ही भारत मैच हार गया। श्रीलंका के लिए कसून रजिथा के अलावा दिलशान मधुशंका, और दाशुन शनाका को 2-2 कामयाबी मिली। जबकि महीश तीक्ष्णा और करूणा चमिकारत्ने ने 1-1 खिलाड़ियों को आउट किया। 

ये भी देखें 

भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच आज

भारत ने रोमांचक अंदाज में जीता पहला टी20 मैच

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें