करीब 10 महीने पहले दुबई में हुए टी20 विश्वकप में भारतीय टीम को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से हार का सामना करना पड़ा था। आज एक बार फिर दोनों टीम उसी मैदान पर आमने-सामने आ रहे है। पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय टीम पर हार का जो दाग लगा था आज उसे धोने का वक्त आ गया है। बता दें कि कम अनुभवी पाकिस्तानी टीम ने अप्रत्याशित रूप से भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दिया था।
भारतीय टीम के जाबाज बल्लेबाज और कप्तान के अगुवाई में भारत एशिया कप के महत्वपूर्ण मैच में अपने प्रतिद्वंदी पाकिस्तानी से बदला लेने उतरेगा। भारत के दो अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए बेताब हैं। एक तरफ कप्तान रोहित अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ आक्रामक नीति अपनाएंगे तो वहीं दूसरी तरफ कोहली के लिए मुश्किल दौर से उबरने का और वापसी का यह उपयुक्त मौका हैं।
पिछले 10 वर्षों से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई ऐसे में किसी बड़े टूर्नामेंट में ही दोनों टीम आमने-सामने होते हैं। पिछली बार जब भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ था उस समय शाहीन अफरीदी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी थी। अफरीदी ने पहले ओवर में ही भारतीय खेमे में खलबली सी मचा दी थी। लेकिन इस बार घुटन चोटिल होने के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ी अफरीदी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
पाकिस्तान को अफरीदी की कमी खलेगी तो वहीं जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं हैं। पीठ की चोट के कारण बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर हैं। इसके साथ ही टी-20 के विशेषज्ञ गेंदबाज हर्षल पटेल भी पसलियों के चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे। फिलहाल इन दोनों की गैरमौजूदगी का पाकिस्तान को फायदा अवश्य हो सकता हैं क्योंकि ऐसे अनुभवी खिलाड़ियों के ना होने से भारतीय अटैक भी थोड़ा कमजोर होगा। आज का दिन भारतीयों के लिए काफी मायने रखती हैं बरहाल इस होनेवाले महामुकाबले पर सभी की नजरे टिकी हुई हैं।
ये भी देखें