28 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमस्पोर्ट्सIND vs AUS 2nd Test: भारत ने जीता दिल्ली टेस्ट, सीरीज में...

IND vs AUS 2nd Test: भारत ने जीता दिल्ली टेस्ट, सीरीज में बनाई 2-0 की अहम बढ़त

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दूसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया।

Google News Follow

Related

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम 6 विकेट से विजय रही। इस मुकाबले में टॉस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने जीता था। जिसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 263 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 और जडेजा व अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाए। यहां उस्मान ख्वाजा 81 रन और पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाया इन दो खिलाड़ियों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका।

दूसरे दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों पर हावी नजर आए। हालत यह थी कि भारतीय टीम 139 रन पर 7 विकेट गंवाकर मुश्किल हालात में फंस गई थी। यहां से अक्षर पटेल और आर अश्विन ने 114 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को उबारा। इस साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 262 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन को 5 और टोड मर्फी व मैथ्यू कुह्नेमैन को 2-2 विकेट मिले।

तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 61/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया का एक भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर खड़ा नहीं रह सका। और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 113 रन पर ही सिमट गई। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस पहले सत्र में महज 52 रन जोड़ते हुए 9 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जडेजा ने 7 और अश्विन ने 3 विकेट चटकाए।

जडेजा और अश्विन की लाजवाब गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम को महज 115 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन शुरुआत खराब रही और केएल राहुल 1 रन पर ही पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी जारी रखी। हालांकि वह महज 20 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही 39 रन पर भारत ने दो विकेट गंवा दिए थे। लेकिन यहां से विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। विराट कोहली ने 21 रन बनाया जिसके बाद टोड मर्फी ने स्टंपिग के जरिए कोहली को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद श्रेयस अय्यर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहां से चेतेश्वर पुजारा 31 रन और केएस भरत 23 रन ने भारत को जीत दिलाई। अपने ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने विनिंग चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।

ये भी देखें 

विवादों ने चेतन शर्मा की छीनी कुर्सी? जानिये पूरा मामला क्या है ?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें