30 C
Mumbai
Monday, December 29, 2025
होमस्पोर्ट्सभारत ने रोमांचक अंदाज में जीता पहला टी20 मैच

भारत ने रोमांचक अंदाज में जीता पहला टी20 मैच

भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हराया।

Google News Follow

Related

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेल गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 160 रन बना पाई और मैच दो रन से हार गई। हार्दिक पांड्या की अगुआई में भारतीय टीम ने विजयी आगाज किया है। इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो चुकी है। 

टॉस हारकर भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले ओवर में 17 रन जोड़े। भारत का पहला विकेट 27 रन के स्कोर पर गिरा। शुभमन गिल अपने डेब्यू मैच में सात रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी सात रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन भी पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद ईशान किशन 37 और हार्दिक पांड्या 29 रन बनाकर आउट हुए। दीपक हुड्डा 41 और अक्षर पटेल 31 रन बनाकर नाबाद रहे।  इसके बाद दीपक हु्ड्डा और अक्षर पटेल ने 68 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर पांच विकेट पर 162 रन तक पहुंचा दिया। 

163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत भी बेहद खराब रही। श्रीलंका का पहला विकेट 12 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद 24 रन पर दूसरा और 47 रन पर तीसरा विकेट गिरा। 68 रन के स्कोर पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। हालांकि, वनिंदू हसरंगा और कप्तान दसून शनाका ने 40 रन की साझेदारी खेली। वहीं अंत में अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में 13 रन बचा लिए और भारत दो रन से मैच जीत गया। अपने पहले टी20 में तेज गेंदबाज शिवम मावी ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट झटके। 

ये भी देखें 

भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच आज

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,550फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें