25.9 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमस्पोर्ट्सIND vs AUS : भारतीय टीम को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1...

IND vs AUS : भारतीय टीम को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती सीरीज

इस वनडे सीरीज जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम अब वनडे रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर पहुंच गई हैं।

Google News Follow

Related

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना भारत को करना पड़ा। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर 49 ओवर में सिमटने से पहले 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 और एलेक्स केरी ने 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 28 और ट्रेविस हेड ने 33 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जबकि अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिला।

270 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रनों पर ही सिमट गई। विराट कोहली ने 54 और हार्दिक पंड्या ने 40 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने चार खिलाडियों को आउट किया। वहीं एश्टन एगर को भी दो सफलताएं हासिल हुईं। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया वनडे में नंबर-1 टीम बन गई है।

बता दें कि भारतीय टीम चार साल बाद अपने घर में कोई वनडे सीरीज हारी है। इससे पहले साल 2019 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं भारतीय पिच पर बतौर कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में यह पहली द्विपक्षीय सीरीज हार भी है। इससे पहले रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने घर पर खेली 14 द्विपक्षीय सीरीज को अपने नाम किया था।

ये भी देखें 

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे में श्रीनाथ के रिकॉर्ड पर शमी की नजर

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें