इतिहास में पहली बार ऐसा कमाल, तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम नंबर 

नागपुर में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया टेस्ट मैच में मिली थी शानदार जीत 

इतिहास में पहली बार ऐसा कमाल, तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम नंबर 

भारत की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। भारत ने आईसीसी की रैंकिंग ने सिरमौर बन गया है । आईसीसी की रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर एक पायदान पर है। वर्तमान में आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत टेस्ट में  टॉप पर पहुंच गया है। जबकि  भारत वनडे और टी20 में पहले से ही पहले स्थान पर था। लेकिन अब टेस्ट में शीर्ष स्थान पर पहुंचकर  नया इतिहास रच दिया है।

बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत की टीम ने टेस्ट फॉर्मेट में शीर्ष पर पहुंच गई। कहा जा रहा है कि भारत के लिए यह ऐतिहासिक पल है। क्योंकि भारत की क्रिकेट टीम टी20  और वनडे दोनों फॉर्मेट में पहले से ही नंबर वन की पायदान पर बनी हुई है। अब टेस्ट में भी नंबर एक के पायदान पर पहुंचना भारत के लिए गर्व का विषय है। भारत को टी20 में 1267 रैकिंग मिली हुई है जबकि वनडे में 1114 रैकिंग पर शीर्ष पर बना हुआ था। अब आईसीसी  की ताजा रैकिंग में भारत को टेस्ट में 1115 रैंकिंग मिली है। इस तरह भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर एक के पायदान पर पहुंच गया है।

बता दें कि आईसीसी द्वारा हर बुधवार को रैंकिंग अपडेट की जाती है और उसे जारी किया जाता है। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सम्पन्न हुए टेस्ट में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। इसी जीत का कमाल है कि जब आईसीसी ने ताजा रैकिंग जारी की तो भारत टॉप पोजीशन पर पहुंच गया। अब भारत के 115 रेटिंग प्वाइंट है जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर पहुंच गया।जबकि उसके 111 रेटिंग प्वाइंट है। इससे पहले भारत दूसरे स्थान पर था।132 रन से ऑस्ट्रेलिया पर जीत का भारत को फ़ायदा मिला है। बताया जा रहा है कि भारत के इतिहास में ऐसा फली बार हुआ है कि भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बन गई है।

ये भी पढ़ें 

भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने मांग तेज,अब अनूप जलोटा ने कही ये बात    

पहले श्रद्धा, निक्की अब महाराष्ट्र में लिव इन पार्टनर के शव को गद्दे में भरा    

BBC के दफ्तरों पर छापे: अमेरिका और ब्रिटेन ने कही ये बात, जारी है कार्रवाई   

Exit mobile version