नई दिल्ली। IPL 2021 को कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते बीच में ही रोक दिया गया, इस बड़ी लीग के बायो-बबल में लगातार खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ रहे थे,अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। आईपीएल के बाकी बचे हुए मैच 19 सितंबर से शुरू होने वाले हैं, 4 मई को कोरोना के चलते स्थगित किए गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) को अब सितंबर में दोबारा शुरू किया जाएगा और इसका फाइनल अक्टूबर में होगा, IPL 2021 के बाकी बचे हुए मैच 19 सितंबर से शुरू होने वाले हैं और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जा सकता है। आईपीएल 2021 में अभी भी 31 मैचों का आयोजन होना बाकी है।
ये सभी मैच यूएई के तीन वेन्यू शारजाह अबू धाबी में खेले जाएंगे,10 अक्टूबर को दुबई में पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा, इसके बाद एलिमिनेटर मैच 11 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा। इसके बाद 13 अक्टूबर शारजाह में ही क्वालीफायर-2 खेला जाएगा। वहीं पहला मैच दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियस के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मैचों की शुरुआत होगी, आईपीएल 2021 में अभी भी 31 मैचों का आयोजन होना बाकी है। ये सभी मैच यूएई के तीन वेन्यू शारजाह अबू धाबी में खेले जाएंगे। इस सीजन का खिताबी मैच 15 अक्टूबर को खेला जाना है। बता दें कि बीसीसीआई आईपीएल 2021 के फेस-2 के मैचों के शेड्यूल का ऐलान जल्द ही करेगा।