आईपीएल 2023 के 62वें मैच में सोमवार को डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई। गुजरात की टीम 18 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 154 रन ही बना पाई और मैच हार गई।
बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 188 रन लगाए। टीम की ओर से शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया। 58 गेंदों पर 101 रन की विस्फोटक पारी खेली। गिल ने 58 गेंदों में 101 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, साई सुदर्शन ने 47 रन का योगदान दिया। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पांच सफलता प्राप्त की जबकि मार्को यानसन, फजलाह फारूकी और टी. नटराजन को एक-एक विकेट मिला।
189 रन के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद की टीम 9 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। टीम की ओर हेनरिक क्लासेन ने अकेले लड़ाई लड़ी और उन्होंने 64 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, उनको बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। गुजरात के लिए शमी और मोहित ने चार-चार विकेट अपने नाम किए।
ये भी देखें
IPL 2023: धोनी के रिटायरमेंट को लेकर CSK के CEO ने कहीं बड़ी बात!
IPL 2023: कोलकाता की शानदार जीत, चेन्नई को छह विकेट से हराया
SRH vs LSG,1 Innings: क्लासेन-समद की स्ट्राइक, हैदराबाद 182 रन तक पहुंचा
IPL 2023: आज होगा कोलकाता-राजस्थान का मुकाबला, कौन जीतेगा आज का मैच!