IPL 2023: KKR की शानदार जीत, PBKS को 5 विकेट से हराया

रिंकू सिंह के बल्ले से निकला विजयी रन।

IPL 2023: KKR की शानदार जीत, PBKS को 5 विकेट से हराया

आईपीएल 2023 के 53वें मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला खेला गया। दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आमने-सामने हुईं। मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराया। इस टूर्नामेंट में यह कोलकाता की पांचवीं जीत और पंजाब की छठी हार थी। अब दोनों टीमें 11 मैच खेल चुकी हैं और दोनों के पास 10 अंक हैं। हालांकि, बेहतर रन रेट के साथ कोलकाता पांचवें और पंजाब सातवें स्थान पर है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते कोलकाता के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा। कोलकाता ने पांच विकेट खोकर आखिरी गेंद में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने केकेआर के खिलाफ सात विकेट पर 179 रन बनाए। धवन ने 47 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के से 57 रन की पारी खेलने के अलावा जितेश शर्मा (21) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। शाहरूख खान (8 गेंद में नाबाद 21), हरप्रीत बरार (9 गेंद में नाबाद 17) और ऋषि धवन (11 गेंद में 19 रन) ने आखिरी में तेजतर्रार पारियां खेलकर टीम का स्कोर 180 रन के करीब पहुंचाया। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वरूण चक्रवर्ती 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं, हर्षित ने 33 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

कोलकाता नाइट राइडर्स को ये मैच जीतने के लिए 180 रन बनाने थे। कोलकाता के लिए इस मैच में नितीश राणा ने 51 रन, आंद्रे रसेल ने 42 और जेसन रॉय ने 38 रनों की शानदारी पारियां खेली। हालांकि कोलकाता को ये मैच जितने के लिए आखिरी गेंद पर 2 रन बनाने थे। तभी रिंकू सिंह एक बार फिर टीम के लिए हीरो साबित हुए और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पंजाब के लिए राहुल चाहर ने दो विकेट लिए।

ये भी देखें 

​WTC फाइनल में राहुल की जगह लेंगे ईशान किशन, BCCI ने किया ऐलान​!​

​RCB आईपीएल का खिताब क्यों नहीं जीता? पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान​ ​​!

Exit mobile version