IPL 2023: KKR ने RCB को 21 रन से हराया, लगातार चार हार के बाद मिली जीत

KKR प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है।

IPL 2023: KKR ने RCB को 21 रन से हराया, लगातार चार हार के बाद मिली जीत

आईपीएल 2023 के 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 200 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 179 रन ही बना सकी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 200 रन बनाए। केकेआर की तरफ से इस मैच में जेसन रॉय ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। जेसन ने इस सीजन अपना लगातार दूसरा अर्धशतक 22 गेंदों में पूरा किया। रॉय ने अपनी इस पारी में 29 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की सहायता से 56 रन बनाए। जेसन रॉय के अलावा टीम के कप्तान नितीश राणा ने 21 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विजयकुमार वैशाक और वानिंदु हसरंगा ने दो-दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट झटका।

जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना पाई। RCB के लिए विराट कोहली ने 37 गेंद पर 54 रन बनाए। उनके अलावा महिपाल लोमरोर ने 18 गेंदों में 34 और दिनेश कार्तिक ने 18 गेंद पर 22 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन और सुयश शर्मा और आंद्रे रसेल ने दो- दो विकेट झटके।

वहीं कोलकाता की टीम लगातार चार मैच हार चुकी है। जिसके बाद यह पहला मैच जीती है। इस जीत के साथ वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। वहीं, बैंगलोर की टीम को लगातार दो जीत के बाद हार मिली है। केकेआर के आठ मैचों में तीन जीत और पांच हार हैं। छह अंकों के साथ टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, बैंगलोर की टीम आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर।

ये भी देखें

IPL 2023: KKR और RCB की भिड़त आज, जानिए किस टीम का पलड़ा भारी

Exit mobile version