इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेपॉक स्टेडियम पर भले ही घरेलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मुकाबले में नूर अहमद ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी का ध्यान खींचा। वह इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन चुके हैं।
गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज़ नूर अहमद ने अब तक 10 विकेट चटकाए हैं और पर्पल कैप की रेस में पहले स्थान पर हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 18 रन देकर 4 विकेट लेकर इस सीजन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
नूर के बाद पर्पल कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने तीन मैचों में नौ विकेट झटके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 35 रन देकर 5 विकेट लिए थे। खलील अहमद (CSK) और हार्दिक पांड्या (MI) ने अब तक 8-8 विकेट लिए हैं। जहां हार्दिक ने सिर्फ 3 मैचों में यह कारनामा किया है, वहीं खलील ने 4 मुकाबलों में। हार्दिक ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस सीजन का दूसरा पांच विकेट हॉल भी लिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर चार मैचों में 7 विकेट लेकर फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं। दूसरी ओर, ऑरेंज कैप की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स के तूफानी बल्लेबाज़ निकोलस पूरन इस समय पहले पायदान पर काबिज़ हैं। चार मैचों में 201 रन बनाकर वह इस सीजन के पहले बल्लेबाज़ बने हैं जिन्होंने 200 रनों का आंकड़ा पार किया है।
दिल्ली के खिलाफ पूरन ने 30 गेंदों पर 75 रन बनाए थे, जबकि हैदराबाद के खिलाफ 26 गेंदों पर 70 और पंजाब के खिलाफ 44 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वे सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनके लगातार प्रदर्शन ने उन्हें शीर्ष पर बनाए रखा है।
पूरन के बाद गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज़ साई सुदर्शन तीन मैचों में 186 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने RCB के खिलाफ 49 रन की पारी खेली, जबकि इससे पहले 74 और 63 रन की पारियां खेली थीं। तीसरे स्थान पर लखनऊ के मिशेल मार्श हैं, जिन्होंने चार मैचों में 184 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें:
मथुरा में पूर्व सैन्य अधिकारी हनी ट्रैप का शिकार, बंदूक की नोंक पर लूटपाट
‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना’ कैसे बदल रही लोगों की जिंदगी?