नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय का बीसीसीआई ने घोषणा कर दी। 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी -20 वर्ल्ड कप के;लिए चुनी गई टीम महेंद्र सिंह को मेंटॉर बनाया गया है। 15 सदस्यीय टीम में रवि चंद्रन अश्विन की चार साल बाद वापसी हुई है। महेंद्र सिंह को मेंटॉर बनाने की कहानी भी बड़ी अजीब है जिस्ले बारे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने खुलासा किया है कि किस तरह से उन्होंने धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप में मेंटॉर बनने के लिए राजी किया। शाह ने टीम चयन के बाद बताया कि उन्होंने इस मामले में धोनी के अलावा कप्तान विराट कोहली, हेड कोच रवि शास्त्री और पूरी टीम मैनेजमेंट से बात की थी और सभी इसे लेकर सहमत थे। टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान करने के बाद शाह ने वर्चुअल मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जहां तक धोनी की बात है तो मैंने उनसे दुबई में बात की थी। उन्होंने केवल विश्व कप टी20 के लिए मेंटॉर बनने पर सहमति दी थी और मैंने अपने सभी साथियों से इस संबंध में चर्चा की। सभी इस पर सहमत हैं।’
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब-दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप जीते हैं। ऐसे में धोनी का अनुभव और उनका दिमाग टीम इंडिया के लिए बड़ा बूस्ट साबित हो सकते हैं। बीसीसीआई सचिव ने आगे कहा, ‘मैंने कप्तान (विराट कोहली) और उप कप्तान (रोहित शर्मा) से बात की और सभी सहमत हैं।’ धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।
यह है टीम : 15 सदस्यीय टीम में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं श्रेयस अय्यर को स्टैंड बाई के तौर पर टीम में जगह मिली है। केएल राहुल को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और ईशान किशन को टीम में जगह दी गई है। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को टीम में जगह दी गई है।
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया है। अक्षर पटेल, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती जैसे युवा चेहरों को भी टीम में जगह मिली है। स्टैंड बाई के तौर पर दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 17 अक्टूबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाना है।
यह टी20 वर्ल्ड कप भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेजबानी में खेला जाना है। इस इवेंट में भारत अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। पिछला टी20 वर्ल्ड कप 2016 में खेला गया था। इस इवेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल 45 मैच खेले जाएंगे