IPL 2023: KKR और RCB की भिड़त आज, जानिए किस टीम का पलड़ा भारी

KKR और RCB के बीच मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL 2023: KKR और RCB की भिड़त आज, जानिए किस टीम का पलड़ा भारी

ईपीएल 2023 के इस 16वें सीजन में 36वां मुकाबला आज 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है, जबकि नाइटराइडर्स को पिछले मुकाबले में हार मिली थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम अब तक आईपीएल में कुल 31 बार आमने सामने हुई है।  देखा जाए तो नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी नजर आता है। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 31 मैचों में 16 जीत दर्ज की है। उन्हें 14 मुकाबलों में हार मिली है, वहीं आरसीबी को 15 मैचों में जीत और 16 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 6 अप्रैल को भिड़ चुकी है। उस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 81 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। शार्दुल ठाकुर ने उस मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम  7.30 बजे से शुरू होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), एन जगदीशन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेशाई, विजय कुमार, वेन पार्नेल, वानिंदु हसारंगा और मोहम्मद सिराज।

ये भी देखें 

IPL 2023: गुजरात टाइटंस की पांचवीं जीत, मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराया

Exit mobile version