30 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमस्पोर्ट्सIPL 2023: लखनऊ ने राजस्थान को 10 रन से हराया, दर्ज की...

IPL 2023: लखनऊ ने राजस्थान को 10 रन से हराया, दर्ज की चौथी जीत

लखनऊ ने इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली।

Google News Follow

Related

जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हरा दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 144 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही लखनऊ के भी राजस्थान जितने ही पॉइंट्स हो गए हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से बेहतरीन शुरुआत देखने को मिली। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए। टीम की ओर से काइल मेयर्स ने 51 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया। राजस्थान के सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अश्विन ने सर्वाधिक दो विकेट झटके, जबकि ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा के हाथ एक-एक विकेट लगा।

वहीं राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 44 रन बनाए, कप्तान संजू सैमसन ज्यादा देर तक नहीं टिके और आते ही वापस पवेलियन लौट गए। वह 2 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। उनके पीछे बटलर 40 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद देवदत्त पडीक्कल ने रन बनाये लेकिन वह अंतिम ओवर में 21 गेंदों में 26 के स्कोर पर चलते बने। अंतिम तीन गेंद पर रॉयल्स को जीतने के लिए 14 रन चाहिए थे। ध्रुव जुरेल बिना खाता खोले चलते बने। अंत में राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन तक पहुँच पाई। लखनऊ के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच में जोरदार वापसी की। आवेश खान ने अपने चार ओवर में महज 25 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट झटके। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने दो विकेट चटकाए।

ये भी देखें 

IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, MI ने हैदराबाद को हराया

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें