26.5 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमस्पोर्ट्सIPL 2023: मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, MI ने हैदराबाद...

IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, MI ने हैदराबाद को हराया

मुंबई इंडियंस की तरफ से अर्जुन तेंदुलकर ने 2.5 ओवर में 18 रन दिए। उन्हें एक सफलता भी मिली।

Google News Follow

Related

आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस ने जीत की हैट्रिक भी लगा दी। इस मुकाबले में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 19.5 ओवरों में 178 के स्कोर पर सिमट गई। वहीं मुंबई की यह लगातार तीसरी जीत है।

सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई। रोहित 18 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन, ईशान किशन ने 31 गेंद में 38 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर आए कैमरन ग्रीन ने सबसे अहम पारी खेली। उन्होंने 40 गेंद में नाबाद 60 रन बनाए। ये उनका आईपीएल में पहला अर्धशतक है। तिलक वर्मा ने भी उनका पूरा साथ दिया औऱ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। तिलक ने महज 17 गेंद में 37 रन बनाए। मुंबई ने आखिरी 4 ओवर में 48 रन जोड़े। इस बदौलत मुंबई इंडियंस ने 192 रन बनाए।

193 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 11 के स्कोर पर पहला झटका पिछले मैच के शतकवीर खिलाड़ी हैरी ब्रूक के रूप में लगा जो 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हैदराबाद को 25 रन के स्कोर पर दूसरा झटका राहुल त्रिपाठी के रूप में लगा जो 7 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। यहां से मयंक अग्रवाल ने कप्तान एडेन मारक्रम के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए पहले 6 ओवरों में 42 के स्कोर तक टीम को पहुंचा दिया।

खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने कप्तान एडेन मारक्रम के बीच में तीसरे विकेट के लिए 30 गेंदों में 46 रनों की साझेदारी देखने को मिली। मारक्रम इस मैच में 17 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। इसके बाद 72 के स्कोर पर टीम को चौथा झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा जो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। मयंक अग्रवाल ने यहां से हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर टीम की पारी को फिर से संभालते हुए स्कोर को तेजी के साथ आगे बढ़ाने का सिलसिला शुरू किया। दोनों के बीच में 5वें विकेट के लिए 29 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी देखने को मिली।  क्लासेन इस मैच में 16 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 132 के स्कोर पर 6वां झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा जो 41 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। हैदराबाद को आखिरी 5 ओवरों में जीत के लिए 60 रनों की दरकार थी, लेकिन लगातार अंतराल में विकेट गंवाने की वजह से टीम को इस मैच में करीबी हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी और मुंबई ने गेंदबाजी में अर्जुन तेंदुलकर को जिम्मेदारी सौंपी थी जो उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरे। मुंबई के लिए इस मैच में जेसन बेहरनडॉर्फ, पीयूष चावला और रिले मेरेडिथ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि कैमरून ग्रीन और अर्जुन तेंदुलकर ने 1-1 विकेट हासिल किया।

यह MI की 5 मैचों में तीसरी जीत है और रोहित की अगुवाई में टीम अंक तालिका में छठे पायदान पर पहुंच गई है। तीसरी हार झेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद इस समय 9वें स्थान पर मौजूद है।

ये भी देखें 

IPL 2023: कोहली ने धोनी के साथ शेयर की खास तस्वीर​! टिकी सबकी निगाहें

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें