लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत का खराब फॉर्म आईपीएल 2025 में चिंता का विषय बनता जा रहा है। शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यह उनका लगातार दूसरा मैच रहा जिसमें वे दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इससे पहले वह केवल 5 और 15 रनों की पारियां खेल चुके हैं।
पंत का विकेट इस बार उनके समकक्ष हार्दिक पंड्या ने लिया। पंड्या की ऑफ-कटर गेंद पर पंत शॉट को जल्दी खेलने के चक्कर में केवल एक ऊँचा किनारा दे बैठे जिसे मिड-ऑफ पर फील्डर कोर्बिन बॉश ने कैच कर लिया। हार्दिक ने इससे पहले निकोलस पूरन का भी विकेट लिया था, जिससे एलएसजी की शुरुआत डगमगाती दिखी।
हालांकि, कप्तान की नाकामी के बावजूद एलएसजी ने एक मजबूत वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया। एडन मार्करम और दीपक हूडा की उम्दा पारियों के दम पर टीम ने 203 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस 191 रन ही बना सकी। गेंदबाज़ी में नवीन उल हक और रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया।
सोशल मीडिया पर पंत के प्रदर्शन को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “संजिव गोयनका अभी चमड़े की बेल्ट खरीदने निकले हैं”, तो किसी ने कहा, “पंत का बल्ला IPL में नहीं, इंस्टाग्राम रील्स में चलता है।” ये टिप्पणियां मज़ाक के तौर पर आईं, लेकिन इनसे यह भी झलकता है कि फैंस अपने कप्तान से बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं।
Sanjiv goenka buying Leather belt for Rishabh pant. #LSGvsMI
— Adarsh Raikwar (@intothe_wild1) April 4, 2025
हालांकि टीम के मालिक संजीव गोयनका ने सार्वजनिक तौर पर अभी तक पंत की आलोचना नहीं की है, लेकिन फ्रेंचाइज़ी के अंदरूनी माहौल में कप्तान के फॉर्म को लेकर चिंता जरूर बढ़ रही होगी। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में कप्तान का बल्ले से नेतृत्व करना बेहद जरूरी होता है, और पंत को अपने आलोचकों को चुप कराने के लिए जल्दी ही बड़ी पारी खेलनी होगी।
Skipper Rishabh Pant departs after scoring 2 Runs (6 Balls) pic.twitter.com/iwGRL38Ei2
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 4, 2025
एलएसजी की जीत ने उन्हें पॉइंट्स टेबल में मजबूती जरूर दी है, लेकिन यदि पंत का प्रदर्शन यूं ही जारी रहा, तो कप्तानी को लेकर भी सवाल खड़े हो सकते हैं।