IND vs BAN Test: कड़े मुकाबले में भारत की जीत,​ सीरीज में भी क्लीन स्वीप

श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा नहीं होने दिया। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी।

IND vs BAN Test: कड़े मुकाबले में भारत की जीत,​ सीरीज में भी क्लीन स्वीप

IND vs BAN 2nd Test: India finally wins in a tough match, clean sweep in the series as well

दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन भारत ने तीन विकेट से जीत दर्ज की| दिलचस्प बात यह है कि अंत तक यह पता नहीं चल पाया था कि मैच कौन जीतेगा। मैच में, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और केवल 227 रन बनाए, जिसके बदले में भारत ने अपनी पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर 314 रन बनाए।
बांग्लादेश की दूसरी पारी 231 रनों पर समाप्त हुई और भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया गया, जिसे भारत ने 7 विकेट से गंवा दिया लेकिन अंत में अय्यर और अश्विन ने संयम दिखाते हुए 3 विकेट से जीत हासिल की|इस जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर दिया है।
​भारत ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया। उसने मैच के चौथे दिन (रविवार) को 145 रन के लक्ष्य को सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत ने तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 45 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए 100 रन और बनाने थे। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने मिलकर तीन विकेट और लिए तो ऐसा लगा कि टीम इंडिया हार जाएगी, लेकिन श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा नहीं होने दिया। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी।

मैच के चौथे दिन जब खेल शुरू हुआ तो अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट क्रीज पर थे। उनादकट 16 गेंद पर 13 रन बनाकर शाकिब की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उनके बाद ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट गए। पहली पारी में शानदार 93 रन बनाने वाले पंत दूसरी पारी में नौ रन ही बना सके। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। मेहदी इतने में नहीं रुके। उन्होंने अक्षर पटेल को क्लीन बोल्ड कर पारी में पांचवीं सफलता हासिल की। अक्षर ने 69 गेंद पर 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

74 रन पर जब टीम इंडिया के सात विकेट गिर गए तो ऐसा लगा कि बांग्लादेश चमत्कार कर सकता है। भारतीय टीम दबाव में थी। यहां से श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने पारी को संभाला। दोनों ने अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल करते हुए 71 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी। अश्विन 62 गेंद पर 42 और श्रेयस अय्यर 46 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। ​

यह भी पढ़ें-

​गुजरात​: सांता क्लॉज​ बांट रहे ​चॉकलेट, स्थानीय लोगों ​ने​ पीटा​​,थाने पहुंचा मामला !

Exit mobile version