भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड की स्टार बल्लेबाज सोफिया डंकले को जुलाई महीने के लिए ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ का खिताब मिला है। आईसीसी ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए गिल को पुरुष और डंकले को महिला श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना।
गिल ने इस अवॉर्ड के लिए इंग्लैंड टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को कड़ी टक्कर दी। इंग्लैंड दौरे पर उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी ने निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने जुलाई में खेले गए तीन टेस्ट में 94.50 की औसत से 567 रन बनाए, जिसमें एक दोहरा शतक और दो शतक शामिल हैं। बतौर कप्तान यह उनकी पहली इंग्लैंड सीरीज थी, जिसमें उन्होंने लीडरशिप और बल्लेबाजी दोनों में गहरा असर छोड़ा। पांच टेस्ट की 10 पारियों में गिल ने कुल 754 रन ठोकते हुए चार शतक लगाए और हैरी ब्रूक के साथ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी बने।
यह चौथी बार है जब गिल को यह सम्मान मिला है। उन्होंने इससे पहले फरवरी 2025, जनवरी 2024 और सितंबर 2024 में भी यह पुरस्कार जीता था। सम्मान मिलने के बाद गिल ने कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज कप्तान के रूप में मेरे लिए सीखने का बेहतरीन अनुभव रही। दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार था और मुझे यकीन है कि यह सीरीज लंबे समय तक याद रखी जाएगी। मैं जूरी का आभार व्यक्त करता हूं और आने वाले सीजन में देश के लिए और उपलब्धियां लाने की कोशिश करूंगा।”
महिला श्रेणी में इंग्लैंड की सोफिया डंकले ने साथी खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन और आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस को पछाड़ते हुए यह खिताब जीता। भारत के खिलाफ जुलाई में हुई टी20 सीरीज में डंकले ने शानदार प्रदर्शन किया। तीसरे टी20 में उन्होंने 53 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली, जिससे इंग्लैंड ने 6 रन से जीत दर्ज की। चार मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने 36 की औसत से 144 रन बनाए, जबकि तीन वनडे में उनका औसत 63 रहा और उन्होंने 126 रन जोड़े।
डंकले ने खुशी जताते हुए कहा, “भारत के खिलाफ बेहद चुनौतीपूर्ण सीरीज के बाद ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ का पुरस्कार पाकर मैं बेहद उत्साहित हूं।”
यह भी पढ़ें:
लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी में 700 गोवा पुलिस पासआउट!
नया इनकम टैक्स बिल, देर से आईटीआर पर भी रिफंड!



