ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: अवार्ड के लिए स्नेह राणा-शेफाली वर्मा ने मचाया धूम 

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: अवार्ड के लिए स्नेह राणा-शेफाली वर्मा ने मचाया धूम 

नई दिल्ली। आईसीसी ने बेस्ट प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए भारत की आक्रामक युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्नेह राणा को नामित किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। जबकि इस घोषणा में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है। लेकिन पुरुष वर्ग में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और तेज गेंदबाज काइल जेमीसन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक का नाम इस अवार्ड के लिए भेजा गया है।

17 साल की शेफाली ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार टेस्ट डेब्यू में दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ते हुए 96 और 63 रन की पारी खेली. शेफाली वर्मा को अपने डेब्यू मैच में ही प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था।  शेफाली डेब्यू टेस्ट दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाली भारत की पहली और दुनिया की चौथी खिलाड़ी बनी।  उनका पहली पारी का स्कोर डेब्यू करते हुए किसी भारतीय महिला का सर्वोच्च स्कोर है।  उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे में 85.50 के स्ट्राइक रेट से 59 रन भी बनाये। वहीं पुरुषों की कैटेगरी में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक नामित किए गए हैं जिन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न हुई टी-20 सीरीज में प्लेयर ऑफ सीरीज के खिताब से नवाजा गया था। इसके अलावा उन्होंने पहले टेस्ट में 141 रन नाबाद बनाए जबकि दूसरे मुकाबले में 96 रनों की पारी खेली। इस तरह डी कॉक ने टेस्ट सीरीज में 237 रन बनाने में सफल रहे।

Exit mobile version