T20 World cup: भारत-पाक मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की होगी एंट्री

icc-bcci ने दी अनुमति, टी20 वर्ल्ड कप के टिकटों की www.t20worldcup.com/tickets पर बिक्री शुरू

T20 World cup: भारत-पाक मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की होगी एंट्री

file photo

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। टी 20 वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच होने वाले मैच के दौरान 70 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति आईसीसी और बीसीसीआई ने दी है। अब यह साफ हो गया कि टी 20 का मैच सन्नाटों में नहीं खेला जायेगा। वहीं , दूसरी तरफ यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है।

आईसीसी ने बताया कि UAE और ओमान में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए स्टेडियम में 70 प्रतिशत तक दर्शकों को अनुमति दी जाएगी। साथ ही इसके लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है। ICC के इस मेगा इवेंट में सुपर 12 स्टेज का पहला मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। जबकि इस टूर्नामेंट का सबसे हाई प्रोफाइल मैच 24 अक्टूबर को होगा, जिसमें दो चिर प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान आमने सामने होंगे।  ICC T20 वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। 17 अक्टूबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के टिकटों का शुरुआती दाम ओमान में 10 ओमानी रियाल और UAE में 30 डिरहम रखा गया है।
ICC के अनुसार टिकटों की खरीद www. t20worldcup.com/tickets से की जा सकती है।बता दें कि भारत -पाकिस्तान के बीच होने हर मुकाबला बहुत ही रोमांचक होता है। दोनों देशों के दर्शकों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है और क्रिकेट प्रेमी इन मैचों को खूब इंजॉय करते है।  हालांकि इस दौरान मैच हारने पर संबंधित देश के दर्शकों द्वारा टीवी फोड़ने की घटनाएं भी खूब चर्चा बटोरती हैं।

Exit mobile version