26 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमस्पोर्ट्सतो भारत T20 WC में पहुंच पाएगा सेमीफाइनल तक, वरना ...     

तो भारत T20 WC में पहुंच पाएगा सेमीफाइनल तक, वरना …     

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। बुधवार को टीम इण्डिया ने अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को 66 रन से हराने के बाद टीम का आत्मविश्वास बढ़ा ही है।  पिछले दो हार से टीम काफी डाउन दिख रही थी। ऐसा लग रहा था कि आईपीएल के बाद कहीं सारे प्लेयर्स थक तो नहीं गए। टीम सेलेक्शन भी ठीक नहीं था। लेकिन बुधवार को जो टीम अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेली थी, वो एकदम परफेक्ट टीम थी। अनुभव हमेशा ही काम आता है।

अश्विन ने 4 ओवर किये जिसमें 14 रन देकर 2 विकेट लिए।  कमाल का प्रदर्शन ही कहेगें आप इसे. हार्दिक की बात करें तो गेंदबाजी में कोई खास काम नहीं कर सके. होना भी यही था क्योंकि काफी दिनों के बाद जब कोई गेंदबाजी करता है तो लय पकड़ने में टाइम लगता है। रोहित शर्मा को मैन ऑफ दा मैच से नवाजा गया। अवार्ड लेने के बाद रोहित ने कहा कि भारत जिसके लिए जाना जाता है, वो काम हम पिछले दो मुकाबलों से नहीं कर पा रहे थे। कोशिश पूरी की, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे।

सभी प्लेयर्स ने शानदार काम करके दिखाया है। हमें विश्वास रखना होगा कि हम सेमीफाइनल जा सकते हैं। रोहित शर्मा ने ठीक कहा है कि टीम अभी भी फाइनल में जा सकती है। बस टीम को ये दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपने बाकी के मैचों में कम से कम एक मैच हार जाए और बाकी के भारत को अपने मैच 50 रन के अंतर से जीतने होंगे। हालांकि काम मुश्किल है ,लेकिन नामुमकिन नहीं ,टीम को एक एक मैच पर फोकस रखना होगा। अपने हाथ में जो है उसे अच्छे से पूरा करना होगा। टीम का सेलेक्शन अच्छा रखना होगा। भारत के दोनों मैच स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी छोटी टीमों के खिलाफ हैं और हम यह मानकर चल रहे हैं कि भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ दोनों मैच जीतेंगे।

अगर भारत अपने बाकी दोनों मैचों में स्कॉटलैंड और नामीबिया को बड़े अंतर से हराता है और न्यूजीलैंड रविवार को अफगानिस्तान से हार जाता है, तो भारत सेमीफाइल में पहुंच सकता है। इस स्थिति में भारत, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के छह-छह अंक होंगे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट होने पर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। मौजूदा समय में भारत का नेट रन रेट +0.073, न्यूजीलैंड का रन रेट +0.816 और अफगानिस्तान का रन रेट +1.481 का है। दूसरा, अगर न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान को हरा देती है तो भारत के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे और न्यूजीलैंड अपने बाकी दोनों मैच जीतकर आठ अंकों के साथ सेमीफाइल में पहुंच जाएगा। इस स्थिति में रन रेट का भी कोई असर नहीं होगा। भारत के छह अंक रहेंगे और अफगानिस्तान के चार अंक रहेंगे। ये दोनों टीमें सेमीफाइनल से बाहर हो जाएंगी।

तीसरा, अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। इस स्थिति में भी भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के छह अंक होंगे, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर अफगान टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना पहले ही तय हो चुका है।  भारत को अब 5 नवंबर को स्कॉटलैंड से और 8 नवंबर को नामीबिया से भिड़ना है। भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो ये सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,294फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें