न्यूजीलैंड को हराकर टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में टॉप पर भारतीय टीम

न्यूजीलैंड को हराकर टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में टॉप पर भारतीय टीम

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में चौथे दिन ही 372 रनों से हरा दिया। 540 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने मात्र 167 रन ही बना पाई और सभी ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही भारत सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर टीम बन गई है।

भारत की ओर से अश्विन और जयंत यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार-चार लिए। बता दें कि भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाये थे जबकि दूसरी पारी 276 पर ही सात विकेट गंवाने के बाद घोषित कर दी थी। उधर, पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। जबकि दूसरी पारी में 167 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर टीम बन गई है। भारत ने यह कारनामा न्यूजीलैंड को हराकर की है। भारत अब 124 प्वॉइंट के साथ आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर है, जबकि 121 प्वाइंट के साथ न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है।

टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड 126 प्वॉइंट के साथ शीर्ष पर थी जबकि भारत 119 प्वॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर था। इससे पहले भारत जून शीर्ष पर था, लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत को ओल्ड चैम्पियन शिप के फ़ाइनल में हराकर शीर्ष पर काबिज हो गया था। दूसरी तरफ, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट टेबल में भारत इस समय 42 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें 

न्यूजीलैंड गेंदबाज एजाज पटेल ने एक पारी में लिया 10 विकेट

मुंबई इंडियंस को ज्वॉइन करेंगे एजाज!, सोशल मीडिया पर छाये पटेल     

South Africa: आधा भारतीय हूं ,मुझे इस पर गर्व है: एबी डिविलियर्स

Exit mobile version