29 C
Mumbai
Friday, December 5, 2025
होमस्पोर्ट्सBCCI: September-October में UAE में होंगे IPL-2021 के बचे मैच

BCCI: September-October में UAE में होंगे IPL-2021 के बचे मैच

IPL 2021 to Resume in UAE

Google News Follow

Related

मुंबई। बीसीसीआई ने शनिवार को अपनी विशेष आम बैठक में औपचारिक तौर पर फैसला किया कि (आईपीएल) के शेष बचे मैचों का आयोजन इस वर्ष सितम्बर अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा ।बैठक से आ रही खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल के शेष बचे 31 मैचों को यूएई में कराने का फैसला भारत में सितम्बर अक्टूबर में मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए लिया।बीसीसीआई ने इसके अलावा भारत में अक्टूबर नवम्बर में होने वाले टी-20 विश्व कप को आयोजित करने के लिए क्रिकेट की विश्व संस्था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से और समय मांगने का फैसला किया है।

आईसीसी ने हाल ही में कहा था कि वह इस मामले पर एक जून को होने वाली अपनी बैठक में फैसला लेगा लेकिन आईसीसी को 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक होने वाले भारत में होने वाले विश्व कप को लेकर अपना फैसला बीसीसीआई के आग्रह के चलते टालना पड़ सकता है। बीसीसीआई को लगता है कि वह विश्व कप को भारत में ही कराने की सभी संभावनाओं को तलाशेगा।आईपीएल को यूएई में कराने का सम्भावना पहले से ही व्यक्त की जा रही थी। बीसीसीआई का अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ पहले से ही औपचारिक अनुबंध था।इस बीच घरेलू खिलाड़ियों को भुगतान का मामला एसजीएम में चर्चा में नहीं लाया गया। इन खिलाड़ियों को कई टूर्नामेंट आयोजित नहीं किये जाने के बाद भुगतान किया जाना था।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,717फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें