26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमस्पोर्ट्सतमिलनाडु प्रीमियर लीग: एक बॉल पर बने 18 रनगेंदबाज ने फेंकी 11 बॉल  ...

तमिलनाडु प्रीमियर लीग: एक बॉल पर बने 18 रनगेंदबाज ने फेंकी 11 बॉल   

सोशल मीडिया पर इंडियन प्रीमियर लीग समाप्त होने के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग की खूब चर्चा हो रही है।एक गेंद पर 18 रन बना और एक ओवर में 36 रन बने और गेंदबाज छह बाल की जगह 11 बाल फेंका।         

Google News Follow

Related

सोशल मीडिया पर इंडियन प्रीमियर लीग समाप्त होने के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग की खूब चर्चा हो रही है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग का आयोजन राज्य द्वारा किया जाता है। इस लीग के दूसरे मैच में गजब का रिकॉर्ड बना। अब तक के क्रिकेट के इतिहास में शायद यह पहला मौका है जब एक गेंद पर 18 रन बना और एक ओवर में 36 रन बने और गेंदबाज छह बाल की जगह 11 बाल फेंका।

गौरतलब है कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में सलेम स्पार्टन्स और चेपॉक सुपर गिल्लीज के बीच मैच खेलगा गया। इस मैच में एक बाल पर 18 रन बना। इस मैच में स्पार्टन्स के गेंदबाज अभिषेक तंवर ने  मैच के आखिरी ओवर में एक बाल पर 18 रन दिए। क्रिकेट के इतिहास में एक बाल पर 18 रन बनना दुर्लभ बात है। टी 20 मैच में एक ओवर में रिकॉर्ड 36 रन बना।

 

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में इस मैच को लंबे समय तक याद किया जाता है। अभिषेक ने 20वें  ओवर की शुरुआत बहुत की सधी हुई की। लेकिन अंतिम गेंद पर मैच का रुख ही बदल गया। अभिषेक ने चार गेंद ठीक ठाक फेंके। लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद नो बाल करार दी गई और एक रन बना। अभिषेक को छठवीं गेंदे फेंकनी थी,लेकिन उन्होंने यह बाल भी  नो बॉल फेंकी जो ओवर की दूसरी नो बॉल थी।

हालांकि इस पर कोई रन नहीं बना। उम्मीद की जा रही थी।  अभिषेक इस बार ओवर खत्म कर देंगे लेकिन हुआ उलटा इस बार भी उन्होंने नो बॉल फेंका। जिस दो रन बना। इसके बाद अभिषेक ने जो बॉल फेंकी वह नो बॉल तो नहीं थी लेकिन वाइट फेंक दी। साफ था इस बार भी ओवर खत्म नहीं हुआ। इसके अभिषेक ने एक बार फिर लीगल यानी सही बाल की लेकिन संजय यादव ने उस बॉल पर छक्का जड़ दिया। इस तरह कुल  अभिषेक पांच और गेंद डाली। खुलकर देखा जाए तो अभिषेक ने 11  बॉल फेका और एक ओवर में 36 रन दिया। ,

ये भी पढ़ें 

 

सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी बरसी आज, मौत की गुत्थी अब भी अनसुलझी

​जितेंद्र आव्हाड का शिंदे समूह से सवाल; कहा, “छिपकली की तरह …​!​”

राज के ‘भविष्य के मुख्यमंत्री’ की बैनर पर बोले जितेंद्र आव्हाड ‘बिना कॉपी…!’

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें