टोक्यो। ओलंपिक के 12वें यानि के बुधवार का दिन भारतीय फैन्स के लिए जहां रेसलिंग में खुशियों भरा रहा तो वहीं, बॉक्सिंग में थोड़ी निराशा हाथ लगी। अपने पहले ही ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल सुनिश्चित करने वाली लवलीना महिलाओं की 69 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ एक कड़े मुकाबले में हार गईं। मौजूदा विश्व चैंपियन मिली हार के बाद लवलीना सिल्वर से चूक गईं और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।
एथलेटिक में भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपने ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कुश्ती में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने नुरइस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और रेसलिंग से भारत के लिए पहला मेडल पक्का कर दिया है। दीपक पूनिया अपना सेमीफाइनल मैच हार झेलनी पड़ी है। भारतीय महिला हॉकी टीम और अर्जेंटीना के बीच में सेमीफाइनल मुकाबला जारी है।
2-10 से पिछड़ने के बाद रवि दहिया ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को पहले 5-9 तक लेकर आए , इसके बाद दहिया ने उन्हें पिन करते हुए मुकाबला अपने नाम किया. वह फाइनल में पहुंच गए हैं और भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है और वह भी सिल्वर. हालांकि रवि गोल्ड मेडल के बड़े दावेदार होंगे.