महिला भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत का धमाकेदार प्रदर्शन

भारतीय महिला टीम की गेंदबाजी रेणुका ने मचाया धमाल

महिला भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत का धमाकेदार प्रदर्शन

तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुवात कुछ खास नहीं थी। ओपनिंग करने उतरी बल्लेबाज शेफाली वर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद स्मृति मंधाना और भाटिया ने पारी को संभाल परंतु इसी बीच भाटिया 26 रन पर और मंधाना 49 रन बनाकर आउट हो गई।    

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 143 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 18 चौके और 4 छक्के जड़े। बल्लेबाजी की शुरुवात में उन्होंने आराम से खेला जिसमें उन्होंने 100 गेंद में अपना शतक बनाकर नाबाद रही। आखिरी 11 गेंदों में उन्होंने तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 गेंदों में 43 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर का यह पाँचवाँ शतक है। हरमनप्रीत कौर के साथ हरलीन देओल ने पारी को संभाला। हरलीन ने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंदों में 58 रन बनाए। वहीं खेल के आखिरी में भारतीय टीम की खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार ने 18 और दीप्ति शर्मा ने 15 रनों का योगदान दिया। हरमन के धमाकेदार पारी से भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 332 रनों का विशाल स्कोर रख दिया।  

भारतीय टीम की गेंदबाजी में रेणुका ने धमाल मचा दिया। उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 57 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया। इसके साथ ही अपना आखिरी वनडे सीरीज खेल रही झूलन गोस्वामी ने 7 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 31 रन खर्च किया लेकिन उन्हें एक विकेट भी नहीं मिला। हालांकि भारतीय टीम की गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की महिला 44.2 ओवर में 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अर्थात भारतीय टीम ने मैच को 88 रन से जीत लिया और सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली।  

 ये भी देखें 

अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे अशोक गहलोत​ ​?​ 

Exit mobile version