नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में खिताब जीतने से भारतीय टीम चूक गई। लगातार बारिश के कारण मैच में खलल पड़ता रहा। मैच का निर्णय रिजर्व डे को यानि के छठे दिन हुआ। न्यूजीलैंड टीम ने केन विलियमसन की अगुवाई में खेले गए मैच में भारत को आठ विकेट से हराया। बता दें कि यह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला खिताब है ,जिसे न्यूजीलैंड टीम ने अपने नाम किया।
भारत को मिले करीब 5.94 करोड़: हालांकि खिताब हारने के बाद भी टीम इंडिया मालामाल हो गई है। मुकाबला शुरू होने से पहले ही पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी थी। जिसमें विजेता न्यूजीलैंड को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि के करीब 12 करोड़ रुपये मिले। इस प्राइज मनी के अलावा कीवी टीम ने शानदार टेस्ट गदा भी अपने नाम कर लिया। उप विजेता भारत को 800,000 अमेरिकी डॉलर यानि के करीब 5.94 करोड़ रुपये मिले। न्यूजीलैंड ने प्वाइंटस टेबल में टॉप पर रहते हुए जबकि भारत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। आईसीसी के मुुताबिक, नौ टीमों के इस टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 4.5 लाख डॉलर (लगभग 3.3 करोड़ रुपये) और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 3.5 लाख डॉलर (लगभग 2.5 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी मिलेगी। वहीं, पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को दो लाख डॉलर (लगभग 1.46 करोड़ रुपये) जबकि बाकी के चार टीमों को एक-एक लाख डॉलर (लगभग 73 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि दी जाएगी। बता दें कि,भारतीय टीमसे मिले 139 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान विलियमसन (नाबाद 52) और रॉस टेलर (नॉटआउट 47) ने शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया। इससे पहले भारत की टीम दूसरी इनिंग में महज 170 रन बनाकर ऑल आउट गई। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया का बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। कीवी टीम की ओर से दूसरी पारी में टीम साउदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, जबकि पहली इनिंग में काइल जेमीसन ने पांच विकेट चटकाए थे।
न्यूजीलैंड की सधी शुरुआत: भारत से मिले 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टॉम लाथम (9) और डेवोन कॉनवे (19) बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इसके बाद केन विलियमसन और रॉस टेलर ने कीवी पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए नाबाद 96 रनों की पार्टनरशिप की। टेलर और विलियमयन भारत गेंदबाजों के आगे किसी भी दिक्कत में नजर नहीं आए और दोनों ने मैदान के चारों तरफ खुलकर शॉट्स लगाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी इनिंग में 2 विकेट झटके, लेकिन उनको बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिल सका। भारत के तेज गेंदबाज दूसरी पारी में लाइन लेंथ से भटके हुए नजर आए। इससे पहले टेस्ट के छठे दिन भारत ने अपने कल के स्कोर 64/2 से आगे खेलना शुरू किया। रिजर्व डे की शुरुआत न्यूजीलैंड के लिए बेहद शानदार रही और जेमीसन ने कोहली और पुजारा को सस्ते में पवेलियन भेजा। विराट डब्ल्यूटीसी फाइनल की दोनों ही पारियों में काइल जेमीसन का शिकार बने। कोहली दूसरी पारी में 29 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 13 रन ही बना सके।