फीफा द्वारा यूथ 17 महिला फ़ुटबाल विश्वकप की मेजबानी भारत से छीनने की खबर के बीच केंद्र सरकार ने दखल दिया है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार इस खबर के बाद लगातार फीफा के साथ केंद्र ने दो बैठक की। कहा जा रहा रहा है कि फीफा ने इस पर सकारात्मक पहल की है।
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसकी फीफा के साथ दो बैठकें हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन यानी एआईएफएफ और फीफा के बीच का मामला सुलझ सकता है। गौरतलब है कि फीफा ने मंगलवार को एआईएफएफ को सस्पेंड कर दिया था। जिसके बाद से भारत में आयोजित होने वाले यूथ 17 महिला फुटबॉल विश्वकप की मेजबानी अधर में लटक गई थी।
कहा जा रहा था कि यूथ 17 महिला फुटबॉल विश्वकप की मेजबानी को फीफा छीन सकता है। लेकिन केंद्र के दखल के बाद यह माना जा रहा है कि फीफा ने इस सम्बन्ध में सकारात्मक जवाब दिया है। फीफा द्वारा एआईएफएफ को सस्पेंड करने की वजह थर्ट पार्टी का दखल माना जा रहा है। इस संबंध में फीफा एआईएफएफ को सस्पेंड करने पर कहा कि इस बारे में भारत के युवा एवं खेल मंत्रालय से वह संपर्क में है।
जिससे उम्मीद है कि अभी सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एआईएफएफ में समिति बनाने को कहा था लेकिन एआईएफएफ ने ऐसा नहीं किया। साथ ही महासंघ में चुनाव कराने के लिए भी निर्देश दिया था। बता दें कि यूथ 17 महिला फुटबॉल विश्वकप का भारत में 11 से 30 अक्टूबर 2022 तक आयोजित किया जाने वाला था।
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने महिला क्रिकेट की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह की तारीफ़