पंजाब में सिंगर व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने एक बार फिर से पंजाब में बढ़ती बंदूक हिंसा और गैंगस्टरवाद पर सवाल उठने लगे हैं। तो दोस्तों आज हम बात करेंगे कैसे पंजाब में गायकों का गन कल्चर और एक्टिव गैंगस्टर किस तरह से फल-फूल रहा है। पंजाब देश के उपजाऊ राज्यों में से एक माना जाता है जहां हर साल करीब 1.20 करोड़ टन चावल और पौने दो करोड़ टन गेहूं पैदा होती है। कृषि के कारण ये राज्य काफी चर्चा में रहता है लेकिन ये एक ऐसा राज्य भी है जो फलते-फूलते गन कल्चर और बढ़ते गैंगस्टरवाद के कारण भी चर्चा में है।