2023 की गगनयान की असली उड़ान से पहले तीन टेस्ट मिशन भी भेजे जाएंगे. ये तीन टेस्ट मिशन मानवरहित होंगे और इनमें भारत एक ह्यूमनॉयड यानी रोबोट को भेजा जाएगा. इसीलिए इसरो ने’व्योममित्र’ नाम की महिला रोबोट तैयार की है, जिसे अंतरिक्ष में सभी रिसर्च के बाद भेजा जाएगा. यह ‘हाफ ह्यूमनॉयड’ (इंसानी) रोबोट व्योमित्रा अंतरिक्ष से इसरो को अपनी रिपोर्ट भेजेगी. #gaganyaanmission #space #isro