29 C
Mumbai
Friday, January 2, 2026
होमक्राईमनामाइंडिगो विमान को बम की धमकी, नागपुर में कराई गई आपात लैंडिंग​!

इंडिगो विमान को बम की धमकी, नागपुर में कराई गई आपात लैंडिंग​!

यात्रियों को विमान से उतारकर जांच की जा रही है। फिलहाल विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। 

Google News Follow

Related

केरल के कोच्चि से दिल्ली आ रही इंडिगो के विमान की नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी है। विमान को बम की धमकी मिलने के बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया। विमान सुरक्षित तरीके से लैंड कर गया है। यात्रियों को विमान से उतारकर जांच की जा रही है। फिलहाल विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

इंडिगो विमान को बम की धमकी, नागपुर में कराई गई आपात लैंडिंग​: बता दें कि केरल के कोच्चि से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2706 को बम की धमकी मिलने के बाद नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान मंगलवार सुबह 9:11 बजे कोच्चि से रवाना हुआ था और इसे दोपहर 12:35 बजे दिल्ली पहुंचना था। लेकिन दो घंटे 43 मिनट हवा में रहने के बाद इसे सुबह 11:54 बजे नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।
एहतियातन की गई इस कार्रवाई में विमान को सुरक्षित उतारा गया और सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। डीसीपी नागपुर लोहित मतानी ने बताया कि मस्कट-कोच्चि-दिल्ली रूट पर उड़ान भर रही फ्लाइट को बम की धमकी मिलने पर डायवर्ट किया गया। यात्रियों को नीचे उतारकर विमान की तलाशी ली जा रही है।

अब तक की जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिलहाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।

आपात लैंडिंग की प्रक्रिया ​:  जैसे ही बम की धमकी या कोई तकनीकी खामी की सूचना मिलती है, पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को तुरंत सूचित करता है।​ विमान को नजदीकी हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया जाता है जहाँ जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों।​ फ्लाइट ‘मेड पैन’ (MED PAN) या ‘मायडे’ (MAYDAY) कॉल के ज़रिए खतरे का स्तर बताती है।

लैंडिंग की प्राथमिकता मिलना: कंट्रोल टॉवर अन्य विमानों को रास्ता देता है और इमरजेंसी फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति देता है।​ विमान को सुरक्षित उतारने के बाद सभी यात्रियों को निकाला जाता है।​ विशेष दल (Bomb Disposal Squad) विमान की पूरी जांच करता है।

​यह भी पढ़ें-

रॉबर्ट वाड्रा को ईडी का समन, लेकिन आज नहीं होंगे पेश; विदेश यात्रा का दिया हवाला​!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,530फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें