22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 90,177 रुपए हो गई है, जो कि पहले 90,123 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 73,835 रुपए हो गया है, जो कि पहले 73,791 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
चांदी की कीमत में 1,358 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद चांदी की कीमत 1,12,984 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,14,342 रुपए प्रति किलो थी।
चांदी की कीमतों में तीन दिनों से गिरावट जारी है। 23 जुलाई को चांदी ने 1,15,850 का ऑल-टाइम हाई बनाया था।
वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.07 प्रतिशत बढ़कर 97,871 रुपए और चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.03 प्रतिशत घटकर 1,13,014 रुपए थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। कॉमैक्स पर सोना करीब 0.17 प्रतिशत घटकर 3,386 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.11 प्रतिशत कम होकर 38.32 डॉलर प्रति औंस पर थी।
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा, पिछले हफ्ते डॉलर इंडेक्स में मजबूती के चलते सोने का कारोबार कॉमेक्स में 3,335 डॉलर और एमसीएक्स में 98,050 रुपए के आसपास सकारात्मक लेकिन स्थिर दायरे में रहा।
गौरव गोगोई के बयान पर ललन सिंह का पलटवार, यूपीए में पनपा आतंकवाद!



