नई दिल्ली। भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों में फ़ैल रहे (म्यूकरमाइकोसिस )ब्लैक फंगस बीमारी ने अब महामारी का रूप ले चुका है। इस बीमारी ने देश बहुत तेजी से पैर फैला रही है। अब तक देश में ब्लैक फंगस के लगभग नौ हजार मामले सामने आ चुके हैं.अब केंद्र सरकार भी इस बीमारी से निपटने के लिए कमर कस ली है। केंद्र ने राज्यों को ब्लैक फंगस की दवा एम्फोटेरिसिन-बी की कुल 23680 अतिरिक्त वायल आवंटित किया है।
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने शनिवार को विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के इलाज के लिए एम्फोटेरिसिन-बी दवा की 23,680 अतिरिक्त शीशियों के आवंटन की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों की संख्या के आधार पर इस दवा का आवंटन किया गया है।
गौरतलब है कि देश में अब तक 8848 लोग ब्लैक फंगस से संक्रमित पाए गए हैं। सबसे अधिक गुजरात ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं। गुजरात में अब तक 2281 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र में लगभग 2000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, में 910, मध्य प्रदेश में 720, राजस्थान में 700 और तेलंगाना में 350 ब्लैक फंगस के केस मिले हैं।