वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस को दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। एबी डिविलियर्स ने जहां अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सभी को चौंकाया, वहीं पाकिस्तान टीम के फिजियो ने मैदान पर ऐसी हरकत कर दी, जिसकी चर्चा मैच से भी ज्यादा हो रही है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा गया कि पाकिस्तान के फिजियोथेरेपिस्ट ने ऑलराउंडर शोएब मलिक की मांसपेशियों पर स्प्रे करने के बजाय सीधे उनकी जर्सी पर स्प्रे कर दिया। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया। फैंस ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा—“ये सब फिक्सिंग है!” कई यूज़र्स ने फिजियो की लापरवाही पर मज़ाकिया मीम्स शेयर करते हुए पूरी घटना को पाकिस्तान की हार का प्रतीक बताया।
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। हालांकि शुरूआत बेहद खराब रही जब अनुभवी ओपनर कामरान अकमल महज 2 रन पर आउट हो गए। लेकिन शारजील खान ने मोर्चा संभालते हुए 44 गेंदों पर ताबड़तोड़ 76 रन बनाए। मोहम्मद हफीज (17) और शोएब मलिक (20) ने भी उपयोगी योगदान दिया। उमर अमीन (36*) और आसिफ अली (28) की मदद से पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 195/5 का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हार्डस विलजोएन और वेन पार्नेल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि डुएन ओलिवियर ने एक विकेट झटका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहला झटका हैशिम अमला (18) के रूप में लगा, जिन्हें सईद अजमल ने आउट किया। लेकिन इसके बाद “Mr. 360” एबी डिविलियर्स ने अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने 60 गेंदों में नाबाद 120 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें चौके-छक्कों की बरसात कर दी। दूसरे छोर से जीन पॉल ड्यूमिनी ने भी बढ़िया साथ निभाया और 50 रन बनाकर नाबाद लौटे।
दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने 196 रन का लक्ष्य महज एक विकेट खोकर हासिल करते हुए अपना पहला WCL खिताब जीत लिया। हालांकि मैदान पर डिविलियर्स की मास्टरक्लास चर्चा में रही, लेकिन पाकिस्तान टीम के फिजियो की स्प्रे वाली गलती ने सोशल मीडिया पर ज्यादा सुर्खियां बटोरीं।
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को मिलेगा जन आंदोलन का रूप
अमरनाथ यात्रा असमय स्थगित : खराब मौसम और ट्रैक की खतरनाक स्थिति बनी कारण
भूकंप के झटके से दहला पाकिस्तान, 24 घंटे में दूसरा भूकंप!
ऑपरेशन अखल: कुलगाम में तीसरे दिन भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी!



