इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों के साथ अनुपम खेर ने बताया कि कोई सफल होता है तो इसका मतलब यह नहीं कि आगे जिंदगी में असफलता नहीं आएगी। जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी पड़ी है। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “सफलता अंतिम नहीं है, असफलता घातक नहीं है, महत्वपूर्ण तो आगे बढ़ते रहने का साहस है।”
अनुपम खेर का यह संदेश प्रशंसकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो जीवन में चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
अनुपम खेर ने अपने चार दशक लंबे करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अनुपम खेर ‘विजय 69’, ‘द सिग्नेचर’, ‘द वैक्सीन वॉर’, ‘शिव शास्त्री बल्बोआ’, ‘ऊंचाई’, ‘तन्वी द ग्रेट’, ‘इमरजेंसी’, ‘मेट्रो… इन दिनों’, और ‘तुमको मेरी कसम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्मों पर नजर डालें तो उनके पास अनटाइटल्ड फिल्म भी है, जिसमें वह पैन-इंडिया स्टार प्रभास के साथ काम कर रहे हैं, जिसे हनु राघवपुडी निर्देशित कर रहे हैं।
खेर जल्द ही डायरेक्ट एक्शन डे पर बनी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेता महात्मा गांधी की भूमिका में हैं।
15 अगस्त के खास मौके पर मेकर्स ने अनुपम खेर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें वह बापू के प्रतिष्ठित किरदार में दिख रहे हैं। यह फिल्म साल 1946 के दंगों और डायरेक्ट एक्शन डे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारत के विभाजन की त्रासदी को पर्दे पर पेश करती है।



