27 C
Mumbai
Tuesday, January 27, 2026
होमदेश दुनियाडाक विभाग का बड़ा फैसला: अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं बंद!

डाक विभाग का बड़ा फैसला: अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं बंद!

ई-कॉमर्स कारोबार पर असर

Google News Follow

Related

भारत के डाक विभाग ने अमेरिका के लिए सभी प्रकार की डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। अब पत्र, दस्तावेज़, गिफ्ट और 100 डॉलर तक के मूल्य के पार्सल भी अमेरिका नहीं भेजे जा सकेंगे। विभाग ने कहा है कि यह कदम अमेरिका की नई कस्टम नीति और हवाई परिवहन कंपनियों की तकनीकी असमर्थता को देखते हुए उठाया गया है।

डाक विभाग ने पहले केवल 100 डॉलर तक के पत्र, दस्तावेज़ और गिफ्ट को छोड़कर बाकी डाक सेवाओं को निलंबित किया था। लेकिन ताज़ा आदेश में साफ कर दिया गया है कि अब अमेरिका के लिए किसी भी श्रेणी की डाक बुकिंग स्वीकार नहीं की जाएगी। विभाग ने कहा, “अमेरिका जाने वाले डाक के परिवहन में वाहकों की असमर्थता और अनिर्धारित नियामक तंत्र को देखते हुए सक्षम प्राधिकारी ने अमेरिका जाने वाले सभी प्रकार के डाक को पूरी तरह से निलंबित करने का निर्णय लिया है।”

यह फैसला सीधे तौर पर अमेरिका द्वारा 30 जुलाई 2025 को जारी कार्यकारी आदेश से जुड़ा है। इस आदेश के मुताबिक 29 अगस्त से अब तक लागू 800 डॉलर तक के सामान पर मिलने वाली ‘शुल्क-मुक्त न्यूनतम छूट’ (de minimis exemption) को खत्म कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब अमेरिका पहुंचने वाली हर अंतरराष्ट्रीय डाक पर कस्टम ड्यूटी देनी होगी।

यह शुल्क इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर एक्ट (IEEPA) के तहत लिया जाएगा। अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (CBP) ने 15 अगस्त को दिशा-निर्देश जारी किए, लेकिन योग्य पक्षों को चुनने और टैक्स इकट्ठा करने की प्रक्रिया अभी अस्पष्ट है। अनिश्चितताओं के कारण अमेरिका जाने वाली हवाई परिवहन कंपनियों ने 25 अगस्त से डाक स्वीकार करना बंद कर दिया। कंपनियों का कहना है कि उनके पास न तो आवश्यक तकनीकी ढांचा है और न ही परिचालन की तैयारी।

भारत से अमेरिका को भेजे जाने वाले मुख्य उत्पादों में कपड़े, छोटे कालीन, रत्न-ज्वेलरी, वेलनेस उत्पाद, हस्तशिल्प, इलेक्ट्रॉनिक्स और जूते शामिल हैं। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा, “डी मिनिमिस छूट के खत्म होने के कारण मुझे लगभग एक महीने तक कारोबार में दिक्कत की उम्मीद है।”

उन्होंने बताया कि ई-कॉमर्स कंपनियां अब लागत का आकलन कर रही हैं और यह समझने की कोशिश कर रही हैं कि अमेरिकी उपभोक्ता अतिरिक्त बोझ कितना सह पाएंगे। सीबीपी के निर्देश साफ होने तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह निलंबन लंबा खिंचता है, तो भारत-अमेरिका ई-कॉमर्स कारोबार को बड़ा झटका लग सकता है।

यह भी पढ़ें:

नाड़ी शोधन : तनाव और थकान को दूर करें, आयुष मंत्रालय ने बताए फायदे

ग्वालियर रीजनल काॅन्क्लेव : पर्यटन क्षेत्र में 3,500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव!

पाकिस्तान में तबाही: बाढ़ से 14.6 लाख लोग प्रभावित!

1396 करोड़ का बैंक फ्रॉड: ओडिशा में ईडी की बड़ी कार्रवाई!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,344फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
288,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें