26 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमस्पोर्ट्समुंबई-पुणे व अहमदाबाद में खेले जाएंगे T-20 वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले

मुंबई-पुणे व अहमदाबाद में खेले जाएंगे T-20 वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले

Google News Follow

Related

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आज बेहद ही अहम बैठक करने जा रहा है। बीसीसीआई के अधिकारी आईपीएल, टी20 वर्ल्ड और घरेलू क्रिकेट पर चर्चा करेंगे। भारत में कोरोना वायरस के कहर ने बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. बीसीसीआई आज होने वाले मीटिंग में वर्ल्ड कप की मेजबानी अपने पास रखने का तरीका खोजने की कोशिश करेगा। बीसीसीआई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के सामने सिर्फ तीन शहरों में वर्ल्ड कप के आयोजन की पेशकश कर सकता है।

मुंबई-पुणे और अहमदाबाद वो तीन जगह हैं जहां इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जा सकता है.बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए पहले 9 वेन्यू घोषित किए हैं,पर जितनी ज्यादा यात्रा खिलाड़ी करते हैं कोरोना वायरस का खतरा उतना ही बढ़ जाता है। खिलाड़ी अधिकतर समय बायो बबल में सुरक्षित रहे और उन्हें ज्यादा यात्रा नहीं करने पड़े इसलिए बीसीसीआई सिर्फ तीन स्थानों पर ही वर्ल्ड कप के आयोजन का प्लान बना रहा है। बीसीसीआई हालांकि वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए बैकअप प्लान भी तैयार करेगा।

अगर भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं होता है तो बीसीसीआई यूएई को बैकअप के तौर पर पेश कर सकता है। यूएई में तीन मैदान हैं और वहां कोरोना के कहर के बीच पिछले साल आईपीएल का सफल आयोजन हुआ था। बीसीसीआई की मुश्किलें असल में आईपीएल के स्थगित होने की वजह से बढ़ी हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल के 14वें सीजन की बेहद सफल शुरुआत की थी। मुंबई और चेन्नई में 20 दिन तक टूर्नामेंट बिना किसी परेशानी के चला। लेकिन जैसे ही खिलाड़ी दिल्ली और अहमदाबाद पहुंची तभी मामला गड़बड़ हो गया।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें