पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और मुल्ला नज़ीर गुट से जुड़े 17 आतंकियों को मार गिराया। यह अभियान शुक्रवार को करक ज़िले में खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया था। मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।
क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख शेहबाज़ इलाही ने बताया कि अभियान को उन आतंकियों के खिलाफ अंजाम दिया गया जो इलाके में सक्रिय थे। उन्होंने कहा, “मारे गए आतंकी खवारिज थे।” सुरक्षाबलों के मुताबिक, आतंकियों ने घेराबंदी के दौरान फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में सभी 17 आतंकी ढेर कर दिए गए। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।
यह कार्रवाई उस मुठभेड़ के दो दिन बाद हुई है जब डेरा इस्माइल खान में सुरक्षाबलों ने एक खुफिया ऑपरेशन में 13 तालिबानी आतंकियों को मार गिराया था।
पाकिस्तान में हाल के वर्षों में आतंकी हमलों में तेजी आई है। इनमें से कई की जिम्मेदारी अलगाववादी संगठनों और टीटीपी ने ली है। माना जाता है कि 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से इनकी गतिविधियां और तेज हो गई हैं।
इसी सप्ताह खैबर पख्तूनख्वा में एक हवाई हमले में कम से कम 23 नागरिकों की मौत की भी खबर सामने आई थी, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे। यह घटना इलाके में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को उजागर करती है।
यह भी पढ़ें:
बिहार चुनाव 2025: अमित शाह ने अररिया में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया, किशनगंज पर खास जोर!
बिहार में कांग्रेस ने सीट शेयरिंग में दिखाया बड़ा दिल, 70 से 50 सीटों तक सफर!



