26 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमदेश दुनियाआशा भोसले बोलीं, कारमेन मिरांडा की तरह गाने से मिला प्यार! 

आशा भोसले बोलीं, कारमेन मिरांडा की तरह गाने से मिला प्यार! 

आशा भोसले ने कहा, ''बचपन से ही मुझे फिल्में देखना और गाने सुनना काफी पसंद था। फिल्मों के गाने सुनकर मैं उन गायकों की आवाज की नकल करने की कोशिश किया करती थी। 

Google News Follow

Related

देश की मशहूर और अनुभवी गायिका आशा भोसले ने हाल ही में अपने बचपन के अनुभवों को साझा किया, जिसमें उन्होंने फिल्मों और संगीत के प्रति अपनी गहरी रुचि के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने बचपन में घर पर गाने वाले कलाकारों की नकल कर अपनी खास शैली बनाई। यह अनुभव उनके पूरे करियर में काफी मददगार साबित हुआ।

आशा भोसले ने कहा, ”बचपन से ही मुझे फिल्में देखना और गाने सुनना काफी पसंद था। फिल्मों के गाने सुनकर मैं उन गायकों की आवाज की नकल करने की कोशिश किया करती थी। यह मेरी रोजमर्रा की आदत में शुमार था। मेरे परिवार में भी यह आम बात थी कि लोग गाने की नकल करते थे, लेकिन मेरे लिए यह अभ्यास का एक तरीका बन गया था।”

ब्राजील की मशहूर गायिका कारमेन मिरांडा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”मैं आपको अंग्रेजी गायिका कारमेन मिरांडा के बारे में बताती हूं। वह अजीबोगरीब कपड़े पहनती थी और उनकी टोपी पर फल लगे होते थे। मेरा परिवार शास्त्रीय संगीत का गायक है, लेकिन जब मैं घर पर उनका गाना गाती थी और उनकी नकल करती थी, तो मेरी मां को लगता था कि मैं किसी भूत की नकल कर रही हूं।”

आशा ने एक खास गाने के बारे में बताया जिसे वह बचपन में बहुत गाती थीं। उन्होंने कहा, ”शुरुआत में लोग जब मेरे गायन को पसंद नहीं करते थे, तब मैंने सोचा कि क्यों न मैं कारमेन मिरांडा की तरह गाने की कोशिश करूं। मैंने गाने के अंदाज और आवाज में बदलाव किया, और इस बार लोगों को मेरी गायकी पसंद आने लगी।”

हालांकि आशा ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उन्होंने अपनी अनोखी शैली कारमेन मिरांडा की नकल से सीखी थी।

आशा भोसले ने आगे कहा कि उन्होंने अपने गाने और आवाज को हर बार बदलकर नए अंदाज में पेश किया। कभी-कभी उन्होंने कव्वाली भी गाई और अलग-अलग तरह के गानों में अपनी आवाज को ढाला। उनकी यह बहुमुखी प्रतिभा ही उन्हें भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी गायिकाओं में से एक बनाती है।

बता दें आशा भोसले का करियर आठ दशक से भी अधिक पुराना है। इस दौरान उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कई भारतीय भाषाओं में भी गाने गाए हैं। उनकी आवाज ने लाखों दिलों को छुआ है। उन्हें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समेत कई बड़े सम्मान भी मिल चुके हैं।

इस साल 8 सितंबर 2025 को आशा भोसले 92 साल की हो जाएंगी। उनकी यह यात्रा संगीत की दुनिया में एक मिसाल है, जो नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके बचपन के अनुभव यह दिखाते हैं कि मेहनत, अभ्यास और नए अंदाज अपनाकर कोई भी कलाकार अपनी अलग पहचान बना सकता है।

यह भी पढ़ें-

स्टडी में दावा, जलवायु परिवर्तन से 2023 में हुई एक लाख मौतें!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें