32 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमदेश दुनियाhindi.newsdanka ने जताई थी आशंका,अब सरकार गंगा का करा रही है अध्ययन

hindi.newsdanka ने जताई थी आशंका,अब सरकार गंगा का करा रही है अध्ययन

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। लगातार कई शहरों के नदियों-झीलों में कोरोना के वायरस पाए गए थे। इसको देखते हुए अब सरकार इसी क्रम में गंगा नदी में फेंके गए शवों के बाद इस पर अध्ययन करवा रही। हिंदी न्यूज़ डंका  ने इस संबंध में पहले ही आशंका जाता चुका है कि क्या गंगा में शवों के फेंकने से नदी में कोरोना का वायरस आ गए हैं। लखनऊ स्थित भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) के निदेशक सरोज बारिक ने कहा कि कई चरणों में अध्ययन किया जा रहा है और कन्नौज एवं पटना के 13 स्थलों से नमूने पहले ही एकत्र कर लिए गए हैं। बारिक ने कहा कि विषाणु विज्ञान संबंधी अध्ययन के दौरान, पानी में मौजूद वायरस के आरएनए को निकाला जाएगा और उसमें कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि आईआईटीआर वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के अधीन एक संस्थान है। इस अध्ययन के तहत नदी की जैविक विशेषताओं की जांच भी की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि अगले चरण के लिए नमूने इकट्ठा करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। अप्रैल-मई माह में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चरम पर होने के दौरान नदी में शव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने यह अध्ययन कराने का फैसला किया था। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया था, ‘उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में गंगा नदी में शव फेंके जाने की रिपोर्ट के मद्देनजर हम नदी के जल को संदूषित होने से रोकने के लिए हालात पर नजर रख रहे हैं, मौजूदा प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल कर रहे हैं और नियमित अध्ययन कर रहे हैं।’ एनएमसीजी के कार्यकारी निदेशक डी पी माथुरिया ने कहा, ‘इन स्थितियों (नदी) में जीवित नहीं रहता है। हालांकि, हमने साक्ष्य-आधारित अध्ययन करने का फैसला किया।’बता दें कि हिंदी न्यूज़ डंका ने पहले ही सवाल उठा चुका है। कि क्या शवों  नदी में फेंकने से गंगा नदी में भी कोरोना के वायरस हैं।

http://…तो क्या गंगा भी हो गईं कोरोना संक्रमित, जाने क्यों उठने लगे हैं सवाल?

  https://hindi.newsdanka.com/international/so-ganga-has-also-become-corona-infected-why-should-questions-arise/10334/

http://Lucknow: गोमती नदी में गिर रहे पानी में मिलाCORONAVIRUS,जाने कैसे हुआ खुलासा?

https://hindi.newsdanka.com/international/lucknow-coronavirus-found-in-the-water-falling-in-the-gomati-river-how-was-it-revealed/11315/

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,293फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
197,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें