मशहूर गायक कैलाश खेर हाल ही में ग्वालियर में हुए अपने लाइव कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। कार्यक्रम के दौरान बेकाबू होती भीड़ के चलते कुछ समय के लिए शो को रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दर्शकों के गलत व्यवहार के कारण कैलाश खेर को स्टेज छोड़कर जाना पड़ा। अब इस पूरे मामले पर खुद कैलाश खेर ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी स्थिति साफ की है।
कैलाश खेर ने कहा है कि उन्होंने जो भी फैसला लिया, वह पूरी तरह लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने कॉन्सर्ट अधूरा नहीं छोड़ा, बल्कि तय योजना के अनुसार ही शो को पूरा किया गया।
मीडिया से बातचीत में कैलाश खेर ने कहा, “भीड़ पूरी तरह बेकाबू हो रही थी, मैंने कॉन्सर्ट से वॉक ऑफ इसलिए किया था, ताकि हालात शांत हो सकें।” उन्होंने आगे बताया कि प्रशासन और आयोजक भीड़ को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन उस समय स्थिति संभालना मुश्किल हो गया था। कैलाश खेर ने कहा, “अधिकारी भीड़ को संभालने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन भीड़ सुनना नहीं चाहती थी। चाहे इसे ज्यादा एक्साइटमेंट कहें या कुछ और उस कुछ वक्त के लिए वॉक ऑफ करना ही बेस्ट था उस सिचुएशन में।”
Chaos erupted at Kailash Kher’s Gwalior concert as fans jumped barricades and climbed the stage, forcing the singer to repeatedly urge discipline.
.
.
.
.#KailashKher #GwaliorConcert #ConcertChaos #CrowdControl #LiveMusic #ViralVideo #EventSafety #TrendingNow pic.twitter.com/hTsdnxYSmG— NewsBreak24 (@NewsBreak24Live) December 28, 2025
सिंगर ने यह भी बताया कि हालात इतने बिगड़ गए थे कि केवल पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी बैरिकेड पार कर स्टेज के करीब पहुंचने की कोशिश कर रही थीं। उन्होंने कहा कि दर्शकों ने पूरे जोश के साथ डांस किया और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया, लेकिन उनकी सबसे बड़ी चिंता यही थी कि किसी को कोई चोट न पहुंचे।
कैलाश खेर ने साफ शब्दों में कहा कि अगर किसी को भी चोट लगती, तो वह बिना किसी हिचक के कॉन्सर्ट को रद्द कर देते। उनके मुताबिक, कलाकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी दर्शकों की सुरक्षा होती है, और उसी जिम्मेदारी के तहत उन्होंने कुछ समय के लिए स्टेज से हटने का फैसला लिया।
गौरतलब है कि ग्वालियर कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज से कैलाश खेर के उतरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। हालांकि, अब सिंगर के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि यह फैसला किसी नाराजगी या विवाद की वजह से नहीं, बल्कि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा कारणों से लिया गया था।
यह भी पढ़ें:
जनजातीय समाज सांस्कृतिक जड़ों से जुड़कर आधुनिक शिक्षा अपनाए: राष्ट्रपति मुर्मू!
तारीख, जगह और गेस्ट लिस्ट तय! विजय देवरकोंडा–रश्मिका मंदाना की शादी की तैयारियां शुरू



