जीवन में हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसके दिन की शुरूआत अच्छी हो। अक्सर हम अंजाने में सुबह के समय कुछ ऐसी चीजों को देख लेते हैं, जिससे पूरा दिन खराब हो जाता है। सुबह की शुरूआत अगर अच्छे से हो तो आपका दिन भी अच्छा गुजरेगा। शास्त्र के अनुसार हमारे आस-पास ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जो हमारे जीवन में हित और अहित को प्रभावित करती हैं।
अक्सर जब हम सुबह उठते हैं तो सबसे पहले अपना चेहरा ही आइने में देखते है कि चेहरे की हालत क्या हो रही है। लेकिन शास्त्र की मानें तो हम यहीं पर पहली गलती कर देते हैं। दरअसल जब सुबह उठना हो तो भूल से भी अपना चेहरा आइने में नहीं देखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि रात भर की तमाम तरह की नकारात्मकता आपके चेहरे पर दिखाई देती है ऐसे में जब आप चेहरा देखते हैं तो वह आपके अंदर समाहित हो जाती हैं इसलिए कभी भी जब आप सुबह उठें तो चेहरा बिलकुल न देखें। सुबह के समय उठते ही कभी भी झूठे बर्तन नहीं देखना चाहिए। इसे लेकर वास्तु के अनुसार ऐसा करना बेहद ही अशुभ माना जाता है। इसलिए रात के झूठे बर्तन रात में ही साफ करके रख देना चाहिए।
बहुत बार ऐसा भी होता है कि सुबह जैसे ही होती है तो हम उठते ही एकदम से टायलेट का कमोड देख लेते हैं जो कि गलत है,
जंगली जानवरों की तस्वीर सुबह-सुबह देखना अशुभ माना जाता है। इसके अलावा सुबह उठते ही अपने पालतू जानवर की शक्ल भी न देखें।
सुबह होते ही परछाई को देखने से भी मना किया गया है। इसलिए सुबह के समय अपनी या फिर किसी ओर की परछाईं न देखें।
सुबह-सुबह ऐसे तस्वीर देखें जो कि आपके मन में सकारात्मक प्रभाव डालें। जैसे नारियल, शंख, मोर, हंस या फूल आदि।
बिस्तर से उठने के बाद सबसे पहले अपने हाथों को देखना चाहिए और ईष्टदेव का ध्यान करें। ऐसा करना बहुत ही अच्छा माना जाता है