24 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियाModi Cabinet Expansion: दिल्ली में राणे,सिंधिया,सोनोवाल,ये भी बनेंगे मंत्री?

Modi Cabinet Expansion: दिल्ली में राणे,सिंधिया,सोनोवाल,ये भी बनेंगे मंत्री?

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। मोदी मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किए जाने की खबर पिछले कई दिनों से चल रही है, सब कुछ ठीक रहा तो बुधवार को ऐलान कर दिया जाएगा और तत्काल ही शपथ ग्रहण समारोह भी हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन चेहरों को टीम मोदी में जगह मिल सकती है, उन्हें दिल्ली बुलाया जाने लगा है। मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम से सर्वानंद सोनोवाल और महाराष्ट्र से नारायण राणे के दिल्ली आने की बात कही जा रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कुछ नाम तय माने जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी सरकार में मंत्रियों की संख्या विस्तार के बाद 60 से बढ़कर 79 हो सकती है। वर्तमान में 21 कैबिनेट मंत्री 9 MoS (राज्य मंत्री) स्वतंत्र प्रभार के साथ और 29 राज्य मंत्री हैं।

इन चेहरों को मिल सकता है मौका
असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। सोवोला ने राज्य में हिमंत बिस्वा सरमा के लिए मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ किया था। इनके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुशील मोदी को मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। मनोज तिवारी, नारायण राणे, आरसीपी सिंह, संतोष कुशवाहा, जामयांग सेरिंग नामग्याल, लॉकेट चटर्जी, जफर इस्लाम के भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद है। अपना दल और जद (यू) जैसे सहयोगियों को भी बर्थ मिल सकती है। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि शपथ ग्रहण जल्द से जल्द हो सकता है। हालांकि इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया।
चुनावी राज्यों पर खास नजर
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पश्चिम बंगाल को भी मोदी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व मिल सकता है। मोदी मंत्रिमंडल का यह विस्तार होता है तो यह पहली बार होगा जब मई 2019 में एनडीए के सत्ता में बने रहने के बाद से मंत्रिपरिषद का विस्तार किया जाएगा।
अपना दल और जेडीयू को भी किया जा सकता है शामिल
जेडीयू और अपना दल पार्टी के लिए भी मंत्रिमंडल में जगह बनाई जा सकती है, अगले साल उत्तर प्रदेश में चुनाव है,अपना दल की अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना है, पटेल ने कुछ दिनों पहले गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें