28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियासंसद में केंद्र ने बताया कब मिलेगा जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा

संसद में केंद्र ने बताया कब मिलेगा जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। संसद में मोदी सरकार ने बताया कि जम्मू -कश्मीर के हालात सामान्य होने पर ही राज्य का दर्जा बहाल किया जा सकता है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शिवसेना की राजयसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के सवाल का लिखित जवाब देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर का एक बार हालात सामान्य होने पर राज्य का दर्जा दे दिया जाएगा।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर का 5 अगस्त, 2019 को पुनर्गठन किया गया था। इसके तहत लद्दाख को अलग कर दिया गया था। इसके अलावा लद्दाख और जम्मू-कश्मीर दोनों को ही केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है। हालांकि दोनों के बीच एक अंतर यह है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी, जबकि लद्दाख का गठन चंडीगढ़ मॉडल पर किया गया है। इसके अलावा सांसद सस्मित पात्रा की ओर से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर भी नित्यानंद राय ने जवाब दिया। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में 2019 के मुकाबले 2020 में 59 फीसदी तक कमी देखने को मिली है।
इसके अलावा बीते साल के मुकाबले जून 2021 तक आतंकवाद की घटनाएं 31 फीसदी तक कम रही हैं। नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार की आतंकवाद को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है। बीते सालों में केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में अब सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन प्रभावी हुआ है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें