नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने महिला एकल वर्ग में चीन की खिलाड़ी को हरा कर कांस्य पदक जीता। सिंधु ने खेले गए मुकाबले में चीन की हे बिंगजियाओ को 21-13 ,21-15 से हरा कर पदक पर कब्ज़ा कर लिया। इस जीत के साथ पीवी सिंधु भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं जो लगातार दो ओलपिंक खेलों में पदक जीता है।इससे पहले सिंधु रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं ,उनकी जीत पर पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है। पीएम मोदी भी सिंधु को बधाई दी है। और जब सिंधु देश लौटेंगी तो उनके साथ पीएम मोदी आइसक्रीम खाएंगे। इसकी जानकारी सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने दी। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत की थी उसी दौरान पीएम ने सिंधु से वादा किया था किया आप मेडल लाइए फिर साथ में आइसक्रीम खाएंगे।
I think she’s coming on Aug 3. I’m planning to go to Delhi. We have to get as many medals as we can for country at Olympics. PM encouraged her & told Sindhu that we’ll eat ice-cream together after returning from Tokyo. Now, she’ll eat ice-cream with PM: PV Ramana, Sindhu’s father-ANI,@ANIरमन्ना ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘मुझे लगता है कि वह तीन अगस्त को स्वदेश लौट रही हैं। उनको रिसीव करने के लिए मेरा दिल्ली जाने का प्लान है। टोक्यो जाने से पहले पीएम मोदी ने सिंधु का काफी हौसलाआफजाइ किया था और सिंधु से कहा था कि जब आप मेडल के साथ लौटेंगे, तब हम आइसक्रीम खाएंगे। अब स्वदेश लौटने के बाद सिंधु पीएम मोदी के साथ आइसक्रीम खाएगी।’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो रवाना होने से पहले सभी एथलीटों के साथ बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने सिंधु से बात करते हुए उनसे उनके डाइट के बारे में भी बात की थी। मोदी ने सिंधु से कहा था कि आपको अपनी तैयारियों के लिए आइसक्रीम तक भी छोड़नी पड़ी थी। पीएम ने आगे कहा था कि आप टोक्यो से पदक जीतकर लाइए और फिर हम एकसाथ आइसक्रीम खाएंगे।We are all elated by the stellar performance by @Pvsindhu1. Congratulations to her on winning the Bronze at @Tokyo2020. She is India’s pride and one of our most outstanding Olympians.
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘पीवी सिंधु हम सभी आपके शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हैं। टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने के लिये बधाई। वह भारत का गौरव हैं और हमारे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। ’
Well played @Pvsindhu1!
PM @narendramodi spoke to PV Sindhu and congratulated her on winning the Bronze at
-PMO India, @PMOIndia
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में बताया कि प्रधानमंत्री ने फोन पर सिंधु से बात की और उन्हें बधाई दी। पीएमओ ने कहा, ‘शानदार खेल का प्रदर्शन पी वी सिंधु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु से बात की और उन्हें टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। ’