लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है। सरकार और विपक्ष अपने अपने तर्कों से एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी के सक्रिय होने की बात पर चुटकी ली है। UP Election की तैयारियों को लेकर एक कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की वापसी का दावा किया है, उन्होंने कहा कि 2022 में हम अपने मुद्दों को जनता की अदालत में लेकर जाएंगे और 2014, 2017 और 2019 का ट्रैक रिकॉर्ड दोहराएंगे।
योगी से जब यूपी में कांग्रेस के, खासकर प्रियंका गांधी के सक्रिय होने की बात कही गई तो उन्होंने यहां चुटकी लेते हुए अलग ही अंदाज में जवाब दिया. प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश में सक्रिय होने पर सीएम योगी ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह एक बड़ी राष्ट्रीय नेता हैं। कहां आप उन्हें राज्यों के चुनाव में खपाना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रीय नेता क्या बल्कि अंतरराष्ट्रीय नेता हैं, जितनी बार वो उत्तर प्रदेश आयी हैं, उससे ज्यादा तो वो इटली गयी होंगी। सीएम योगी ने यूपी में जातियों को साथ लेकर चलने की बात पर भी चर्चा की. जब उपसे पूछा गया, ऐसा माना जा रहा है कि यूपी में सीएम योगी जितने भी कानून ला रहे हैं वे सभी मुसलमानों को टारगेट किये जानेवाले कानून हैं, इस पर योगी ने कहा कि हम किसी जाति, मजहब को ध्यान में रख कर कानून नहीं बना रहे हैं। हम प्रदेश की 24 करोड़ जनसंख्या को ध्यान में रखकर ही कानून बनाते हैं।