नई दिल्ली। पाकिस्तान के एक मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद पाकिस्तान लगातार निशाने पर है। कराची शहर में मंदिर टूटने के विरोध में प्रदर्शन का आयोजन हुआ और इस दौरान जय श्रीराम और हर-हर महादेव के नारे लगाए लगे। कराची शहर में हिन्दू समाज ने प्रदर्शन किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को कराची प्रेस क्लब के बाहर हुए इस प्रदर्शन में हिंदू समुदाय के अलावा भारी संख्या में सिख, ईसाई, पारसी और अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों के हाथों में भगवा झंडा भी लहरा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार यह प्रदर्शन कराची के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी रामनाथ मिश्र महाराज की अगुवाई में हुआ है। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथों में तख्तियां भी थीं, जिस पर ‘वी वांट जस्टिस’ लिखा हुआ था। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि रहीम यार खान में गुंडों द्वारा गणेश मंदिर में की गई तोड़-फोड़ निंदनीय है। पुजारी रामनाथ मिश्र महाराज ने कहा कि जैसे इस्लाम धर्म के खिलाफ बुरा करने वाले को मौत की सजा या उम्र कैद मिलती है, वैसे ही हिंदू धर्म के खिलाफ बुरा-भला करने वालों को भी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दू और अल्पसंख्यकों के खिलाफ जुल्म और अत्याचार की इंतहा हो गई है।