25 C
Mumbai
Friday, January 24, 2025
होमस्पोर्ट्सपैरालंपिक: अवनि ने रचा इतिहास, गोल्ड पर लगाया निशाना, हासिल की यह...

पैरालंपिक: अवनि ने रचा इतिहास, गोल्ड पर लगाया निशाना, हासिल की यह उपलब्धि

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। भारत की अवनि लखेरा ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल पर निशाना लगाकर इतिहास रच दिया है। लखेरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर स्पर्धा एसएच-1 में स्वर्ण पदक जीता है। भारत लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। भारत का यह पहला गोल्ड पदक है। अवनि ने फ़ाइनल मुकाबले में 249.6 प्वाइंट के साथ यह मुकाबला गोल्ड में परिवर्तित किया। बता दें कि अवनि ने पैरालंपिक में गोल्ड पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। इससे पहले रविवार को टेबल टेनिस में भाविना पटेल और हाई जंप में निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता।  इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने अवनि को बधाई दी।
Narendra Modi, @narendramodi
Phenomenal performance @AvaniLekhara! Congratulations on winning a hard-earned and well-deserved Gold, made possible due to your industrious nature and passion towards shooting. This is truly a special moment for Indian sports. Best wishes for your future endeavours.
8:16 पूर्वाह्न · 30 अग॰ 2021

अवनि ने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने चीन की झांग कुइपिंग (248.9 अंक) को पीछे छोड़ा। यूक्रेन की इरियाना शेतनिक (227.5) ने ब्रॉन्ज जीता। अवनि पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। यह भारत का इन खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भी पहला पदक है। टोक्यो पैरालंपिक में भी यह देश का पहला गोल्ड मेडल है। पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली वह तीसरी भारतीय महिला हैं।
रविवार को महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल और ऊंची कूद के एथलीट निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीते लेकिन विनोद कुमार का चक्का फेंक की एफ52 स्पर्धा में कांस्य पदक उनके क्लालीफिकेशन को लेकर विरोध दर्ज होने के कारण रोक दिया गया।  भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक रियो पैरालंपिक 2016 में गोला फेंक में सिल्वर मेडल जीतकर इन खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी। अवनि से से पहले भारत की तरफ से पैरालंपिक खेलों में मुरलीकांत पेटकर (पुरुष तैराकी, 1972), देवेंद्र झाझरिया (पुरुष भाला फेंक, 2004 और 2016) तथा मरियप्पन थंगावेलु (पुरुष्ज्ञ ऊंची कूद, 2016) ने गोल्ड मेडल जीते थे। अवनि ने इससे पहले क्वालीफिकेशन राउंड में 21 निशानेबाजों के बीच सातवें स्थान पर रहकर फाइनल्स में प्रवेश किया था।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,219फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें