मुंबई। पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को घोटालेबाज बताते हुए शिवसेना के गड़ कोंकण में जाकर उन्हें चुनौती दी है। सोमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो परिवहन मंत्री अनिल परब के अवैध रिसार्ट बचा कर दिखाए। उन्होंने कहा कि सीआरजेड नियमों के उलंघन के चलते एक रिसार्ट को तोड़ने का आदेश पर्यावरण विभाग को देना पड़ा है जबकि दूसरे रिसार्ट को बचाने की कोशिश हो रही है पर ऐसा हो नहीं पाएगी। मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो रोक कर दिखाए। इस शिवसेना विधायक वैभव नाईक ने सोमैया के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं के सडक पर उतरने की धमकी दी है।
शुक्रवार को सिंधुदुर्ग के कणकवली में पत्रकारों से बातचीत सोमैया ने कहा कि केंद्र सरकार की टीम ने राज्य सरकार को साफ किया है कि मंत्री परब के दोनों रिसॉर्ट के निर्माण में सीआरजेड के नियमों का उल्लंघन हुआ है। लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के विभाग ने परब के केवल एक रिसॉर्ट को ढहाने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री परब के एक रिसॉर्ट को बचाने का पाप कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अपनी पत्नी रश्मी ठाकरे के नाम पर 19 बंगलों का निर्माण किया था। फिर पता नहीं कहां पर उसको गायब कर दिया?
सोमैया ने कहा कि मुंबई पुलिस के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाझे के हफ्ता वसूली से मिले पैसों को इस्तेमाल रिसॉर्ट के निर्माण काम के लिए किया है। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के आदेश के अनुसार लोकायुक्त ने जांच शुरू कर दी है। लोकायुक्त की सुनवाई में सरकार की ओर से पांच पन्ने की रिपोर्ट सौंपी गई है। जिसमें कहा गया है कि रिसॉर्ट के अवैध निर्माण के लिए परब को नोटिस भेजी गई है। सोमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री को परब को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना पड़ेगा। उन्हें परब के खिलाफ फौजदारी कार्रवाई करनी होगी। भाजपा नेता ने कहा कि परब ने लगभग 12 करोड़ रुपए का बेनामी संपत्ति तैयार की है।