बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड के प्रभारी रह चुके केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर यूपी जिताने का जिम्मा है। अबकी बार भाजपा ने उत्तर प्रदेश में चुनाव की ज़िम्मेदारी कि लिये नए चेहरे उतारकर पार्टी की नई पीढ़ी तैयार करने की कोशिश को भी दिखाने का प्रयास किया है। धर्मेंद्र प्रधान की जिम्मेदारी पिछड़े वर्ग के वोटरों में घुसपैठ बनाने के लिए सबसे ज्यादा माना जा रहा है। धर्मेंद्र प्रधान खुद भी कुर्मी बिरादरी से आते हैं और अपनी बिरादरी को लेकर के गंभीरता और संवेदनशीलता धर्मेंद्र प्रधान ने संसद के मानसून सत्र के दौरान संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान जाहिर कर दी थी। केंद्रीय नेतृत्व में यूपी के लिए चेहरों की तलाश करते समय जातीय, सामाजिक और राजनीतिक समीकरण पूरी तरह से तय करने की कोशिश की है, जैसे किसान आंदोलन के बाद जाटों की नाराजगी की चर्चा के बीच हरियाणा के नेता कुमार अभिमन्यु को जिम्मेदारी पर लगाया गया है।
इनके जरिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभिमन्यु भाजपा के लिए जमीन दुरुस्त करने का काम कर सकती हैं। राजस्थान से आने वाले अर्जुन राम मेघवाल दलित समुदाय से हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बडी संख्या में दलित बहुल जिले हैं जिनकी सीमाएं राजस्थान से जुड़ी हुई हैं। मेघावल अपने पुराने अनुभवों के चलते इन लोगों को साधने की कोशिश करेंगे। सीपी बिहार के सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को यूपी में इसमें लगाया गया है ताकि वह बिहार से लगती हुई सीमाओं में जाति विशेष के लोगों पर अपनी पकड़ साबित कर सकें। दूसरी तरफ अन्नपूर्णा देवी को यूपी के यादवों को साधने का काम दिया गया है तो अनुराग ठाकुर राजपूत बिरादरी से आने वाले लोगों पर अपनी पैनी नजर रखेंगे। कुल मिलाकर जितने भी लोग यूपी में चुनाव की ज़िम्मेदारी के लिये लगाये गये हैं उन सबको उत्तर प्रदेश की सामाजिक समीकरणों के आधार पर जिम्मेदारियां दी गई हैं।
अगर भारतीय जनता पार्टी के इतिहास पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश से निकलने वाले चेहरे केंद्र में हमेशा बड़ी जिम्मेदारियों पर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने भी पहले यूपी प्रभारी की जिम्मेदारी निभाई और उसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। 2017 में यूपी के प्रभारी रहे भूपेंद्र यादव का कद भी यूपी के नतीजों के बाद बड़ा हुआ। ऐसे में रणनीति ये भी कहती है कि उत्तर प्रदेश के चुनाव के नतीजों पर धर्मेंद्र प्रधान और उनकी टीम का भी कर आगे बढ़ सकता है। धर्मेंद्र प्रधान के साथ एक भारी-भरकम टीम उत्तर प्रदेश के सियासी समीकरणों को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने लगाई है, जिसकी वजह से यूपी के 75 जिलों में मंडल स्तर पर वोटरों तक पहुंचा जा सके और अपने दावों के मुताबिक बीजेपी ज्यादा से ज्यादा सीटें विधानसभा में जीत सके।